1. Home
  2. बागवानी

माइलबग्स कीट का घरेलू तरीके से उपचार

आपने अपने घर के बगीचों के पौधों में कोई रुई जैसी चीज पाई होगी, जो छूने में मोम की तरह लगता है. अगर ऐसा है, तो आप इसे अनदेखा ना करें. यह एक प्रकार कीट है, जो आपके सुन्दर से पौधों को बेकार कर देता है.

स्वाति राव
स्वाति राव
Pest Control
Pest Control

आपने अपने घर के बगीचों के पौधों में कोई रुई जैसी चीज पाई होगी, जो छूने में मोम की तरह लगता है. अगर ऐसा है, तो आप इसे अनदेखा ना करें. यह एक प्रकार कीट है, जो आपके सुन्दर से पौधों को बेकार कर देता है. जी हाँ इस कीट को माइलबग्स कहते हैं. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से माइलबग्स कीट से बचने के उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं.

माइलबग्स क्या होता है? ( What Are Mealybugs?)

दरअसल, माइलबग्स एक छोटे, मुलायम शरीर वाले कीड़े होते हैं, जो सफेद, मोमी, कॉटनी सामग्री का लार्वा के रूप में निकालते हैं. बता दें कि यह लार्वा इन कीटों को गर्मी और नमी के मौसम से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं और पानी आधारित कीटनाशकों को भी पीछे हटाते हैं. यह कीड़े भूरे रंग के होते हैं और पौधे पर एक ही स्थान पर रहते हैं. यह दो तरह के होते हैं नर और माद.  मादा माइलबग्स नग्न आंखों को दिखाई देती हैं और बिना संभोग के अंडे दे सकती हैं. कई दिनों तक सैकड़ों अंडे देती हैं, फिर जल्द ही मर जाती हैं.

लक्षण (Symptoms)

यह कीट पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं. इन कीट की वजह से पौधे की वृद्धि रुक जाती है. यह कीट पौधों के फूलों का शहद का सेवन करने आती है. जिस वजह से पौधे की पत्ती पीली पड़ जाती है और अंततः समय के साथ गिर जाती हैं. इसके परिणामस्वरूप फल, फूल की कलियां और सब्जियां भी समय से पहले गिर सकती हैं.

इसे पढ़ें - गेहूं की फसल में लगने वाले प्रमुख कीट व रोगों की पहचान और फसल प्रबंधन

उपाय (Solution)

  • इस कीट से बचाव के लिए आप पौधे को 70% अल्कोहल का घोल बनाएं और उसमें रुई डुबोएं. माइलबग के संक्रमण वाले पत्तों पर अल्कोहल को धीरे से मलें. माइलबग्स के मरने या गायब होने तक पत्तियों को धीरे से रगड़े.

  • माइलबग्स से संक्रमित पौधे को बचने के लिए आप  साबुन के घोल से स्प्रे कर सकते हैं. साबुन का घोल बनाने के लिए आप एक मग में पानी लें और  उसमें साबुन को डाल दें.

  • एक बार घोल तैयार हो जाने के बाद, इसे एक स्प्रेयर में डालें और ध्यान से इसे चारों ओर और प्रत्येक पत्ती के नीचे स्प्रे करें, इस प्रक्रिया को तब तक दोहराएं, जब तक कि कीड़े निकल ना जाएं.

  • इसके आलवा आप नीम तेल का इस्तामेल भी कर सकते हैं. नीम में कीटनाशक और कवकनाशी गुण पाए जाते हैं, इसलिए नीम का छिडकाव भी माइलब्सग के संक्रमण को ख़त्म कर सकता है.

English Summary: homemade protection of plants from mealybugs Published on: 18 February 2022, 05:07 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News