1. Home
  2. बागवानी

पुराने पेड़ों से भी मिलेगा आम का ज्यादा उत्पादन, अपनाएं ये कृषि वैज्ञानिक टिप्स

बिहार के मधेपुरा के कृषि विज्ञान केंद्र (Krishi Vigyan Kendra) के वैज्ञानिकों ने आम की पैदावार को बढ़ाने के लिए एक नई तकनीक निकाली है. जिस तकनीक से किसानों की आय में वृद्धि होगी, साथ ही वे आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे.

स्वाति राव
स्वाति राव
Mango Cultivation
Mango Cultivation

बिहार के मधेपुरा के कृषि विज्ञान केंद्र (Krishi Vigyan Kendra) के वैज्ञानिकों ने आम की पैदावार को बढ़ाने के लिए एक नई तकनीक निकाली है. जिस तकनीक से किसानों की आय में वृद्धि होगी, साथ ही वे आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे.

दरअसल, कृषि वैज्ञानिकों ने पुराने आम के बगीचा (Mango Garden) के जीर्णोद्धार (Renovation) को लेकर ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू की है. जहाँ कृषि विद्यालय के छात्रों और किसानों को प्रशिक्षण (Training To Farmers) दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण में पुराने आम के बगीचे से आम की पैदावार को बढ़ाने के लिए कृषि वैज्ञानिक द्वारा जरुरी टिप्स दिए जा रहे हैं. तो आइये इन टिप्स के बारे में जानते हैं.

कृषि वैज्ञानिकों के टिप्स (Agricultural Scientists Tips)

  • कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि जनवरी में पेड़ की वैज्ञानिक विधि से आंशिक कटाई कर इस कार्य को सम्पन्न कराया जाता है. इस कटाई के बाद अगले एक दो वर्षों में पुनः आम बगीचे से अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है.

  • इसके बाद पेड़ों की टहनियों को कम करें. इसकी काट-छांट करने के तीन से चार महीनों के पश्चात् पेड़ों पर अत्यधिक टहनियां आती है. यदि उनको बढ़ते रहने दिया जाए, तो उनमें जगह, रोशनी, पोषण की कमी हो जाती है, जिससे उनके विकास पर असर पड़ता है. इसलिए इन टहनियों की जहां कहीं जरूरत हो, नियमित रूप से संख्या कम की जानी चाहिए, ताकि स्वस्थ टहनियों के खुले विकास और छतरी की तरह उनके बढ़ते रहने की क्रिया को आसान बनाया जा सके.

इसे पढ़ें - Varieties of Mango: आम की उन्नत किस्में और उनकी विशेषताएं

  • प्रत्येक काट-छांट किए गए पेड़ के चारों ओर तैयार किए गए कुण्ड में अच्छी तरह से सड़ी हुई 100-120 कि.ग्रा. घूरे की खाद डालें. इसके अलावा 2.5 कि.ग्रा. यूरिया, 3 कि.ग्रा. सिंगल सुपर फास्फेट (एस.एस.पी.) और 1.5 कि.ग्रा. म्यूरेट आफ पोटाश डालनी चाहिए.

  • मधेपुरा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तकनीक को अपनाकर किसान भाई आम का अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं और आय भी अच्छी प्राप्त कर सकेंगे.

English Summary: for more production of mango, tips given in krishi vigyan kendra Published on: 21 January 2022, 03:40 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News