1. Home
  2. पशुपालन

गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और मुर्गी पालन के लिए मिलेगा 4% से कम ब्याज पर लोन

पिछले 2 साल से देखा जा रहा है कि ज्यादातर लोग पशुपालन को अपना बिज़नेस भी बना रहे हैं. ऐसे में उन्हें लोन लेने की ज़रूरत भी पड़ती है. और इसलिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इससे कार्ड से आपको बिना किसी गारंटी के जबरदस्त ऋण मिल सकता है.

रुक्मणी चौरसिया
रुक्मणी चौरसिया
Animal Husbandry and Fisheries Loan Scheme
Animal Husbandry and Fisheries Loan Scheme

देश में लगभग हर किसान खेती करने के साथ पशुपालन का शौक रखता है. किसानों के अंदर यह शौक उनकी आय को बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा पिछले 2 साल से देखा जा रहा है कि ज्यादातर लोग पशुपालन को अपना बिज़नेस भी बना रहे हैं. ऐसे में उन्हें लोन लेने की ज़रूरत भी पड़ती है. और इसलिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) बनवाना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इससे कार्ड से आपको बिना किसी गारंटी के जबरदस्त ऋण (Animal Husbandry Loan Without Any Guarantee) मिल सकता है.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card)

भारत सरकार ने सभी Pashupalan Kisanon के लाभ के लिए 'पशु किसान क्रेडिट कार्ड' (Pashu Kisan Credit Card) लॉन्च किया है. यह कार्ड देश में पशुपालन व्यवसाय (Animal Husbandry Business) को बढ़ाएगा और किसानों को अधिक कमाई करने में मदद करेगा.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पशुपालन और मत्स्य पालन (Animal Husbandry and Fisheries) से संबंधित बहुत सारी गतिविधियों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड की सेवाओं (Services of Pashu Kisan Credit Card) का विस्तार करने का फैसला लिया है.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं (Features of Pashu Kisan Credit Card)

  • पशुधन मालिक 3 लाख रुपये तक की ऋण राशि (Loan) के लिए पात्र हैं.

  • 6 लाख रुपये तक के ऋण के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होगी.

  • जहां बैंक 7% की ब्याज दर पर ऋण प्रदान करते हैं, वहीं पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशु मालिकों को 4% की कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा.

  • पशुपालकों को ऋण राशि और ब्याज पांच साल के भीतर चुकाना होगा.

  • पशुपालकों को छह समान किश्तों में ऋण उपलब्ध कराया जायेगा.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऋण राशि (Pashu Kisan Credit Card Loan Amount)

  • गायों के लिए- ₹40,783/-

  • भैंस के लिए- ₹ 60,249/-

  • भेड़ और बकरी के लिए - ₹ 4,063/-

  • मुर्गी पालन के लिए - ₹ 720/-

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important Documents for Pashu Kisan Credit Card)

  • भूमि दस्तावेज

  • पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र

  • पासपोर्ट साइज फोटो

  • आधार कार्ड

  • पैन कार्ड

  • मतदाता पहचान पत्र

  • बैंक खाता

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए टॉप बैंक (Top Banks for Pashu Kisan Credit Card)

  • भारतीय स्टेट बैंक

  • पंजाब नेशनल बैंक

  • एचडीएफसी बैंक

  • एक्सिस बैंक

  • बैंक ऑफ बड़ौदा

  • आईसीआईसीआई बैंक आदि

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for Pashu Kisan Credit Card)

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको पहले किसी बैंक में जाकर आवेदन पत्र मांगना होगा.

  • Pashu Kisan Credit Card के लिए आवेदन पत्र को कुछ केवाईसी दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा.

  • बैंक अधिकारी आपको उन दस्तावेजों के बारे में बताएंगे जो आपको जमा करने होंगे.

  • क्रेडिट कार्ड काम के वित्तीय पैमाने के आधार पर दिया जाएगा.

English Summary: Loan for animal husbandry and fisheries will be available at less than 4% interest Published on: 10 February 2022, 12:35 IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News