1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

PNB Mahila Udyam Nidhi Scheme: महिलाएं 10 लाख रुपए तक का लोन लेकर शुरू करें अपना बिजनेस, जानें इसकी पूरी प्रक्रिया

अगर महिलाएं खुद का बिजनेस करना चाहती हैं, लेकिन केवल पैसों न होने की वजह से बिजनेस शुरू नहीं कर पा रही हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) महिलाओं के लिए एक खास योजना लेकर आया है. इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक सहायता देकर रोजगार उपलब्ध कराना है.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
PNB Mahila Udyam Nidhi Scheme
PNB Mahila Udyam Nidhi Scheme

अगर महिलाएं खुद का बिजनेस करना चाहती हैं, लेकिन केवल पैसों न होने की वजह से बिजनेस शुरू नहीं कर पा रही हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) महिलाओं के लिए एक खास योजना लेकर आया है. इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक सहायता देकर रोजगार उपलब्ध कराना है.

अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहती हैं, तो इस योजना का सहारा ले सकती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि महिलाएं इस योजना के जरिए किस तरह लोन ले सकती हैं, लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं कि पीएनबी की ये खास योजना कौन-सी है?

पीएनबी महिला उद्यमी निधि स्कीम

इस योजना की मदद से महिलाएं अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं. इसका नाम पीएनबी महिला उद्यमी निधि योजना (PNB Mahila Udyam Nidhi Scheme) है. यह योजना उन महिलाओं की आर्थिक मदद करेगी, जो खुद का बिजनेस शुरू करना चाहती हैं. इसके जरिए कम ब्याज दर और कम शर्तों पर लोन उपलब्ध करवाया जाएगा.

किन कामों के लिए लिया जा सकता है लोन?

  • महिलाएं स्मॉल स्केल सेक्टर में अपना प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए बैंक से वित्तीय सहायता ले सकती हैं.

  • अगर महिला उद्यमी का किसी भी तरह का कारोबार में मंदी आ गई है और उसमें वित्तीय स्तर पर अड़चन आ रही है, तो वह इस योजना का लाभ उठा सकती हैं.

  • इस योजना की मदद से स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज यूनिट्स और सर्विस इंडस्ट्रियल अंडरटेकिंग का विस्तार कर सकते हैं.

  • इस योजना का लाभ उद्योगों से जुड़े मॉडर्नाइजेशन और अपग्रेडेशन में लिया जा सकता है.

कितना लोन मिल सकता है?

अगर महिलाएं खुद का बिजनेस करना चाहती हैं, तो वह पीएनबी की इस योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकती हैं. इसके साथ ही मौजूदा प्रोजेक्ट को अपग्रेड या बढ़ाने के लिए फंड सपोर्ट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

लोन कब करना होगा वापस

आपको लोन 5 से 10 साल के अंदर वापस करना होगा. इसके साथ ही ब्याज की दर समय-समय पर बदलती रहती है, लेकिन इस योजना के तहत मिलने वाले लोन में ब्याज की दर अन्य लोन के मुकाबले कम होती है.

कौन ले सकता है लोन?

  • इस योजना के तहत केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.

  • इसके तहत लोगन लेकर किसी भी तरह का छोटा व्यापार शुरू या उसको आगे बढ़ा सकती हैं.

  • जो महिलाएं लोन के लिए आवेदन कर रही हैं, उनका बिजनेस में 51 प्रतिशत से ज्यादा मालिकाना हक होना चाहिए.

  • आपके प्रोजेक्ट का खर्च 10 लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए.

  • संबंधित बैंक द्वारा हर साल 1 प्रतिशत का सर्विस टैक्स लिया जाता है.

किस तरह का बिजनेस कर सकते हैं शुरू?

इस योजना के तहत लोन लेकर महिलाएं सर्विस सेंटर, ऑटो-रिपेयरिंग, ब्यूटी पार्लर, केबल टीवी नेटवर्क, कैंटीन और रेस्टोरेंट, नर्सरी, सिलाई, ट्रेनिंग सेंटर, डे केयर सेंटर, सैलून, साइबर कैफे, कृषि व उसके उपकरणों की सेवा जैसे कई बिजनेस की शुरुआत कर सकती हैं.

English Summary: Women start their business by taking a loan of 10 lakh rupees under PNB Mahila Udyam Nidhi Scheme Published on: 26 February 2021, 02:06 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News