1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

गांव व शहर की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मिल रही फ्री सिलाई मशीन, जानिए कैसे करें आवेदन

फ्री सिलाई मशीन योजना (free silai machine yojana) 2022 के तहत महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन दी जा रही है. जिसके तहत महिलाओं को बस एक आवेदन (Apply) करने की जरूरत है.

प्राची वत्स
प्राची वत्स

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती आ रही है. सरकार का मानना है कि समाज में महिलाओं का सशक्त होना बेहद जरुरी है. तभी जाकर समाज तरक्की के राह पर चलता है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के लिए फ्री सिलाई मशीन योजना शुरू की है.

फ्री सिलाई मशीन योजना (free silai machine yojana) 2022 के तहत महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन दी जा रही है. जिसके तहत महिलाओं को बस एक आवेदन (Apply) करने की जरूरत है. यह योजना हर एक राज्य की 50,000 महिलाओं की सुविधा के लिए बनाई गई है, ताकि वो अपने पैरों पर स्वतंत्र रूप से खड़ी हो सकें.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना (PM Free Silai Machine Yojana) के तहत सरकार देश की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का मौका दे रही है. भारत की महिलाओं को आत्मनिर्भर (Self Dependent) बनाने के लिए सरकार द्वारा ये एक अच्छा कदम साबित हो सकता है. पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना 2022 के तहत 20 से 40 साल की उम्र की महिलाओं को सिलाई मशीन (Sewing Machine) लेने के लिए एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा. सरकार की इस मदद से महिलाएं अब खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकती हैं. इसके लिए उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना भी नहीं करना होगा. 

सरकार मुफ्त में दे रही सिलाई मशीन

इस योजना के तहत गांव और शहर की महिलाओं को भी शामिल किया गया हैं. यानि इस योजना का लाभ गांव और शहर दोनों जगहों की महिलाओं को दिया जाएगा.

योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)

  • जन्म तिथि (Birth Certificate)

  • प्रमाण पत्र (Identity Card)

  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)

  • मोबाइल नंबर (Mobile No.)

  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

  • विकलांगों के लिए विशिष्ट विकलांगता आईडी (Unique Disability ID for the Disabled)

  • विधवाओं के लिए विधवा प्रमाण पत्र (Widow Certificate

ये भी पढ़ें: फ्री बांटे जाएंगे सेनेटरी पैड, साथ ही महिलाओं को मिलेंगे 20 हजार रुपए, जानिए कैसे?

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट www.india.gov.in पर जाना होगा.

  • होम पेज पर सिलाई की फ्री सप्लाई के लिए आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करें.

  • आवेदन पत्र (Application Letter) के पीडीएफ का प्रिंट आउट निकाल लें.

  • प्रिंट निकालने के बाद उसमें अपनी सभी जानकारी जो आपसे पूछी गयी है, उसको सही-सही दर्ज करें.

  • आखिरी में आपको अपने मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को अटैच (Documents Attatch) कर फॉर्म को जमा करें.

आवेदन पत्र की होगी जांच

आपके आवेदन पत्र जमा (Submit) करने के बाद कार्यालय अधिकारी के द्वारा आपके पत्र की जांच (Examine) की जाएगी. जांच में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है या नहीं. जांच के बाद आपको मुफ्त सिलाई मशीन (Free Sewing Machine) आपको सरकार द्वारा दे दी जाएगी.

English Summary: The government is giving sewing machines to women for free Published on: 28 March 2022, 02:03 IST

Like this article?

Hey! I am प्राची वत्स. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News