1. Home
  2. ख़बरें

विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव डॉ. अमरेंद्र खटुआ ने कृषि जागरण कार्यालय का किया दौरा, जानें किसानों के लिए क्या कहा

विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव डॉ. अमरेंद्र खटुआ ने 9 मई, 2024 यानी की आज गुरूवार के दिन कृषि जागरण प्रधान कार्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने अपने अनुभवों को कृषि जागरण की टीम के साथ साझा किए.

KJ Staff
भारत सरकार विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव डॉ. अमरेंद्र खटुआ ने कृषि जागरण कार्यालय का किया दौरा
भारत सरकार विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव डॉ. अमरेंद्र खटुआ ने कृषि जागरण कार्यालय का किया दौरा

भारत सरकार विदेश मंत्रालय के पूर्व सचिव डॉ. अमरेंद्र खटुआ ने आज यानी गुरुवार, 9 मई, 2024 को दिल्ली में कृषि जागरण कार्यालय का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कृषि जागरण की टीम के साथ अपने विचारों को साझा किया. बता दें कि डॉ. खटुआ ने विदेश नीति और व्यापार में विशेषज्ञता के साथ विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है. वह वर्तमान में MIICCIA (मिलेनियल इंडिया इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री एंड एग्रीकल्चर) के निदेशक और संस्थापक सदस्य के रूप में कार्यरत हैं.

कृषि जागरण की परंपरा है कि वह अपने सभी मेहमानों का स्वागत पौधे देकर करती है. इसी क्रम में आज भी प्रबंध निदेशक शाइनी डोमिनिक ने स्नेह और सौभाग्य के प्रतीक के रूप में एक छोटा पौधा भेंट किया. सम्मान के बाद, कृषि जागरण की शुरुआत से लेकर वर्तमान तक की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए एक लघु फिल्म दिखाई गई. फिल्म में पिछले कुछ वर्षों में कृषि जागरण द्वारा शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की गई, जिसमें 'फार्मर द जर्नलिस्ट' से लेकर 'फार्मर द ब्रांड ऑर्गेनिक' तक शामिल है. फिल्म का मुख्य आकर्षण मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2023 की सफलता का जश्न मनाना था. मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स कृषि जागरण के दिमाग की उपज है और देश भर के किसानों को सम्मानित करने वाला एक अनूठा पुरस्कार है. वीडियो में एमएफओआई पुरस्कारों की उत्पत्ति को दिखाया गया और यह कैसे देश की खाद्य सुरक्षा को बनाए रखने में प्रगतिशील करोड़पति किसानों की शक्ति को स्वीकार करता है.

संस्थापक और प्रधान संपादक एम सी डोमिनिक ने कृषि क्षेत्र में उनके व्यापक ज्ञान और अनुभव की सराहना करते हुए डॉ. खटुआ का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने कहा, "आज, हमारे पास एक अद्वितीय व्यक्तित्व है, जिसके कई देशों के साथ अच्छे संबंध हैं. डॉ. खटुआ विश्व स्तर पर हमारी पहुंच बढ़ाने में हमारी सहायता करने के लिए विशिष्ट रूप से तैनात हैं. जब मैं उनसे पहली बार मिला तो मुझे उनकी गर्मजोशी और प्रोत्साहन से बहुत प्रेरणा मिली. उनकी सलाह और मार्गदर्शन ने हमें महत्वाकांक्षी विकास के लिए प्रेरित किया है,  इनकी विशेषज्ञता के साथ, कृषि जागरण की स्केलेबिलिटी की संभावना बहुत अधिक है, कृषि के बारे में उनकी गहन समझ अमूल्य है हम कृषि जागरण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.”

प्रबंध निदेशक शाइनी डोमिनिक ने डॉ. अमरेंद्र खटुआ का स्वागत पौधे देकर किया
प्रबंध निदेशक शाइनी डोमिनिक ने डॉ. अमरेंद्र खटुआ का स्वागत पौधे देकर किया

अपने संबोधन में, डॉ. अमरेंद्र खटुआ ने कहा, "आप पहले से ही तीन प्रमुख क्षेत्रों में विभिन्न कृषि पहलों में लगे हुए हैं:

  • भारत में प्रमुख कृषि समुदाय के लिए कृषि की मीडिया समझ को सामने लाना.

  • विचारों के साथ नीतिगत ढाँचे तक पहुँचना.

  • व्यक्ति को खेती से जुड़ी सही जानकारी के बारे में पता होना चाहिए. (ज्ञान आधारित शरीर)

आगे उन्होंने कहा कि आने वाली पीड़ियों के लिए कृषि अनुप्रयोगों, संबंधित ज्ञान और उनके अंतर्संबंधों के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला. इसके बाद उन्होंने कृषि क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए बहुमूल्य विचार साझा किए और कृषि जागरण के साथ जुड़ने पर खुशी व्यक्त की.

अमरेंद्र खटुआ के बारे में अधिक जानकारी

अमरेंद्र खटुआ, भारतीय विदेश सेवा, 1981 बैच से हैं. अपने राजनयिक करियर में उन्होंने विदेश मंत्रालय और विदेशों में भारतीय मिशनों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है. नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय में उन्होंने प्रमुख प्रभागों में विभिन्न क्षमताओं में काम किया है जिनमें वित्त, प्रशासन, उत्तरी प्रभाग और लैटिन अमेरिका प्रभाग शामिल हैं. उन्होंने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, योजना आयोग और उद्योग मंत्रालय में भी काम किया है.

इसके अलावा उन्होंने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के महानिदेशक के रूप में पद संभाला है. विदेश सेवा संस्थान के डीन और विदेश मंत्रालय में सचिव (विशेष कार्यभार) के पद पर भी रहे. उन्होंने मैड्रिड, मैक्सिको सिटी, कराची, मॉस्को और न्यूयॉर्क सहित विभिन्न भारतीय मिशनों में व्यापार और आर्थिक विंग का प्रबंधन किया. उन्होंने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में सचिव (विशेष कार्यभार) के रूप में भी कार्य किया. वह अब MIICCIA के निदेशक और संस्थापक सदस्य हैं.

English Summary: Former Secretary of the Ministry of External Affairs Dr Amarendra Khatua visited Krishi Jagran KJ Choupal Published on: 09 May 2024, 03:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News