1. Home
  2. ख़बरें

'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' के दौरान किसानों को कृषि जागरण की नवीनतम पत्रिकाएं की गई भेंट

'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'/MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra अभी हरियाणा के करनाल और कुरुक्षेत्र जिले तक पहुंच चुकी है. इस यात्रा के दौरान किसानों को कृषि जागरण की नवीनतम पत्रिकाएं भी भेंट की गई.

KJ Staff
'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'/MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra
'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'/MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra

कृषि जागरण के द्वारा शुरू की गई 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा'/MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra अभी हरियाणा के करनाल और कुरुक्षेत्र जिले तक पहुंच चुकी है. बता दें कि इस यात्रा को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' (एमएफओआई) के बारे में किसानों को जागरूक कराना है. साथ ही इस रोड शो के माध्यम से देशभर के ऐसे किसान जो नई तकनीकों से खेती करते हैं, उन्हें एक अलग पहचान दिलाना है.

वही, हरियाणा के करनाल और कुरुक्षेत्र जिले के किसानों को 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' में मौजूद कृषि जागरण की टीम ने कृषि जागरण की नवीनतम पत्रिकाएं भेंट कर सम्मानित किया.

इस दिन आयोजित होगा 'एमएफओआई अवार्ड्स 2024'

'एमएफओआई अवार्ड्स 2024' 1-3 दिसंबर तक नई दिल्ली में आयोजित होगा. इस दौरान देशबर के कई सफल किसान कार्यक्रम में शामिल होंगे. 'एमएफओआई अवार्ड्स 2024' में ऐसे किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो खेती से लाखों-करोड़ों की कमाई करते हैं.

क्या है एमएफओआई? (What is Millionaire farmer of India Award)

आसान भाषा में कहें, तो देश के लगभग हर एक क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती जरूर है. जिनकी एक विशेष पहचान है. लेकिन, जब बात किसान की होती है, तो कुछ लोगों को केवल एक ही चेहरा नजर आता है, वह है खेत में बैठा एक गरीब और मजबूर किसान. लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. इसी भ्रम को खत्म करने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसके माध्यम से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी.

कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं.

कहां होगा आयोजन?

'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड-2023' की सफलता के बाद अब कृषि जागरण MFOI 2024 का आयोजन करने जा रहा है. जिसका आयोजन इस साल के अंत यानी दिसंबर 2024 (1 से 3 दिसंबर) नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. एमएफओआई 2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. कृषि जागरण, किसान भारत यात्रा (MFOI Kisan Bharat Yatra) के माध्यम से किसानों को इसके बारे में जागरूक भी कर रहा है. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूक करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी. फिलहाल, किसान भारत यात्रा जारी है और यह यात्रा आपके शहर, गांव और कस्बे में भी आ सकती है. इसलिए, इससे जुड़ी हर जानकारी के लिए कृषि जागरण की वेबसाइट और सोशल मीडिया से जुड़े. जहां, आपको पल-पल की अपडेट मिल जाएगी.

English Summary: MFOI VVIF Kisan Bharat Yatra Latest magazines of Krishi Jagran were presented to the farmers Published on: 09 May 2024, 04:39 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News