हर व्यक्ति अपने पूरे जीवन को सुखमय तरीके से जीना चाहता है, लेकिन कई बार व्यक्ति को बढ़ती उम्र के साथ आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में ज़रूरी है कि आप जवानी से बुढ़ापे को सुरक्षित रखने की तैयारी शुरू कर दें.
अगर बुढ़ापे में रेग्युलर इंटरवल पर पेंशन के रूप में पैसे मिल रहेंगे, तो आपकी जिंदगी बहुत आसानी और खुशी से बीत जाएगी. हर किसी को जवानी से ही भविष्य को सुरक्षित रखने का काम शुरू कर देना चाहिए, इसलिए आज हम आपको मोदी सरकार द्वारा लाई गई प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Scheme) के बारे में बताएंगे. इस योजना को एलआईसी द्वारा संचालित किया जाता है. सरकार की यह योजना खासतौर पर बुजुर्गों के लिए लागू की गई है.
क्या है पीएम व्यय वंदना योजना (What is PM vaya vandana yojana )
प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना (Pradhan Mantri vaya vandana yojana) का लाभ 31 मार्च 2023 तक उठाया जा सकता है. यह एक पेंशन योजना है, जिसमें निवेश करने पर सालाना 7.66 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है. यह योजना 10 सालों के लिए होती है, साथ ही मिनिमम एंट्री एज 60 साल है. इसमें मैक्सिमम एंट्री एज को लेकर किसी तरह का कोई नियम नहीं है. इसके तहत महीनवारी, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन दी जाती है.
कितनी राशि जमा करनी होगी? (What amount will have to be deposited?)
-
इस योजना के तहत मिनिमम मंथली पेंशन 100 रुपए और सालाना 12000 रुपए होगी.
-
इसके साथ ही मैक्सिमम मंथली पेंशन 9250 रुपए और सालाना 1 लाख 11 हजार रुपए होगी.
-
अगर आप मंथली 1000 की पेंशन लेना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 1.62 लाख रुपए जमा करने होंगे.
-
इसी तरह सालाना 12 हजार की पेंशन लेने के लिए 1.56 लाख रुपए जमा करने होंगे.
-
इसके अलावा मंथली 9250 हजार रुपए की लेने के लिए 15 लाख रुपए जमा करने होंगे.
-
तो वहीं सालाना 1.11 लाख की पेंशन लेने के लिए 14.50 रुपए जमा करने होंगे.
पीएम व्यय वंदना योजना में तीन मुख्य फायदे
-
अगर आप 10 सालों तक जिंदा रहते हैं, तो आपको लगातार पेंशन मिलती रहेगी. इसके तहत पेंसन मोड मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना कुछ भी हो सकता है.
-
अगर आपकी 10 साल के दौरान मौत हो जाती है, तो पर्चेज प्राइस नॉमिनी को वापस कर दिया जाएगा.
-
अगर आप 10 सालों तक पेंशनर जिंदा रह जाता है, मतलब पॉलिसी मैच्योर हो जाती है, तो पेंशनर को पर्चेज प्राइस वापस कर दिया जाता है.
LIC की इस पॉलिसी में लोन की सुविधा
इसके तहत 3 साल पूरा होने पर लोन की सुविधा दी जाती है. इसके साथ ही मैक्सिमम लोन अमाउंट पर्चेज प्राइस का 75 प्रतिशत हो सकता है. बता दें कि 30 अप्रैल 2021 तक लोन जारी होने पर इंट्रेस्ट रेट 9.5 प्रतिशत सालाना है. अगर पॉलिसी होल्डर को योजना पसंद नहीं आती है, तो कॉर्पोरेशन के 15 दिनों के भीतर रिटर्न कर सकता है. अगर ऑनलाइन पॉलिसी खरीदा है, तो 30 दिनों का समय दिया जाता है.
अगर आप प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Scheme) का लाभ उठाना चाहते हैं, तो अपने नज़दीकी LIC ऑफिस/LIC एजेंट से संपर्क कर सकते हैं. आपको वहां जाकर बताना होगा कि आप किस पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं, इसके बाद आपको पॉलिसी के टर्म बता दिए जाएंगे.
Share your comments