1. Home
  2. ख़बरें

मोदी सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध: CM योगी

गोरखपुर के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मेलन को संबोधित किया. राजकीय कृषि विद्यालय, चरगांवा में मिशन किसान कल्याण योजना के तहत आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. देश का अन्नदाता ही देश का भाग्यविधाता है. किसान खुशहाल रहेगा तो प्रदेश और देश में खुशहाली आएगी.

विवेक कुमार राय
Farmers
Farmers

गोरखपुर के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसान सम्मेलन को संबोधित किया. राजकीय कृषि विद्यालय, चरगांवा में मिशन किसान कल्याण योजना के तहत आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है. देश का अन्नदाता ही देश का भाग्यविधाता है. किसान खुशहाल रहेगा तो प्रदेश और देश में खुशहाली आएगी.

जब किसान समृद्ध होगा तभी देश और प्रदेश समृद्धशाली बनेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी वजह से किसानों को केंद्र में रखकर सरकार की सभी योजनाएं बनाई जा रही है.

सीएम योगी ने इस दौरान किसान आंदोलन की चर्चा किए बिना विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया. दरअसल, उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से लेकर 2014 के पहले तक सरकार में रहते हुए जिन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, वह लोग अब किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

सीएम योगी ने नए कृषि कानूनों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह झूठ फैलाया जा रहा है कि कांट्रैक्ट फ़ार्मिंग में किसान की जमीन चली जाएगी. मंडिया बंद हो जाएंगी. नए कानूनों से बाजार में स्वस्थ्य स्पर्धा का माहौल बनेगा. जिससे किसान को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा.

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की चार साल की उपलब्धियों के साथ ही किसानों के हित में केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी.

मुख्यमंत्री द्वारा दी गई किसानों को सौगात-

- एपीओ शक्ति पोर्टल की लांचिंग की.
- कृषकों को मिनी टूलकिट व प्रमाण पत्रों का वितरण
- राजकीय कृषि विद्यालय के नवीन प्रशासनिक भवन एवं किसान हॉस्टल का शिलान्यास
- कृषि विकास पुस्तिका का विमोचन.

English Summary: Modi government committed to make farmers prosperous: CM Yogi Published on: 23 March 2021, 04:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News