1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

Agriculture Loan: 3 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा बिना ब्याज वाला कृषि लोन

Krishi Loan: सरकार किसानों को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कई योजनाएं लेकर आ रही है. जिसमें केंद्र से लेकर राज्य सरकारें मिलकर कृषि क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने 26 लाख से अधिक किसानों का ब्याज माफ किया है और साथ ही 3 लाख से अधिक नए किसानों को ब्याज मुक्त लोन देने का लक्ष्य रखा है...

निशा थापा
निशा थापा
3 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा बिना ब्याज वाला कृषि लोन
3 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा बिना ब्याज वाला कृषि लोन

Crop Loan: खेती के बिना मनुष्य जीवन अधूरा है. खेती की बदौलत ही हम अपनी खाद्यान जरूरतों को पूर्ण करते हैं. भारत में कृषि उद्योग बहुत बड़े पैमाने पर फैला हुआ है. खेती करने वाले किसानों में हर वर्ग के लोग मौजूद हैं, जिसमें से अधिकतर किसान केवल खेती पर ही निर्भर हैं. सरकार कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कई योजनाएं लेकर आई है, ताकि वह किसानों की आर्थिक रुप से सहायता कर पाए. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने राज्य के लगभग 3.71 लाख नए किसानों को लोन देने का लक्ष्य रखा है.

3.71 लाख नए किसानों को लोन

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की. राजस्थान में 25 नवंबर तक 26.92 लाख किसानों का 12,811 करोड़ रुपए के ब्याज से मुक्त कर दिया गया.

  • राजस्थान सरकार ने मार्च 2033 तक लक्ष्य रखा है कि राज्य के 3.17 लाख नए किसानों को फसल लोन की सुविधा दी जाएगी, वो भी बिना किसी ब्याज के.

  • इस वर्ष 1.29 लाख नए किसानों को 233 करोड़ रुपए की लोन रोशि दी जा चुकी है.

राजस्थान सरकार कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों को कम ब्याज दरों, सब्सिडी व मुक्त ब्याज के साथ कृषि लोन दे रही है. अधिकारियों की मानें तो योग्य किसानों को मध्यम अवधि व कृषि लोन की सुविधा दी जाएगी. कृषि लोन में कोई अड़चन न आए इसे लेकर सरकार राज्य में नबार्ड के कार्यक्रम भी चलाएगी.

किसानों को मिलेगी प्रोफेशनल ट्रेनिंग

राजस्थान सरकार किसानों को एग्री बिजनेस मॉडल से जोड़ने की रणनीती बना रही है. जिसके लिए सरकार कई बड़े कार्यक्रम चला रही है. केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एग्री क्लिनिक-एग्री बिजनेस सेंटर योजना से राज्य के किसान भी लाभांवित होकर एग्री स्टार्टअप या एग्री बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जिसके लिए नबार्ड तथा अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा लोन भी दिया जा रहा है. एग्री क्लिनिक-एग्री बिजनेस सेंटर योजना के माध्यम से किसानों को पहले 45 दिनों की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी.  

यह भी पढ़ें: पपीता की खेती कर मिल रहे 45 हजार रुपए, जल्द करें आवेदन

एग्री बिजनेस के लिए 25 लाख रुपए की मदद

किसान पहले रुपयों के लिए बिचौलियों पर निर्भर रहते थे, न चाहते हुए भी उन्हें अधिक ब्याज दरों पर लोन चुकाना होता था और किसान ब्याज के बोझ तले दबे होते थे. लेकिन अब वक्त के साथ-साथ किसानों की यह समस्या खत्म हो गई है. नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) की तरफ से बेहद कम ब्याज दरों पर कृषि व अन्य कार्यों के लिए 25 लाख रुपए तक का लोन दिया जा रहा है.

English Summary: More than 3 lakh farmers will get interest free agriculture loan in rajasthan Published on: 01 December 2022, 03:15 IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News