अगर आप बिना किसी जोखिम के अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम्स सबसे अच्छा विकल्प है. बता दें कि पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. तो वहीं आपको अच्छा खासा रिटर्न भी मिल जाता है. तो आइए आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की 4 सबसे लोकप्रिय स्कीम्स (Post Office Schemes) की जाकारी देते हैं. हम आपको यह भी बताएंगे कि इन स्कीम्स में निवेश करने पर कितने समय में पैसा डबल होगा.
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana)
इस योजना की शुरुआत 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत की गई है. इसके तहत माता-पिता या कानूनी अभिभावक बालिका के नाम से खाता खोल सकते हैं. ध्यान रहे कि खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आयु सीमा 10 वर्ष से कम होनी चाहिए. वहीं, बालिका के नाम पर एक ही अकाउंट खोला जा सकता है. इस पर सबसे अधिक 60 फीसदी ब्याज मिल रहा है, तो वहीं 80 सी के तहत टैक्स में छूट दी जाती है. इस योजना में पैसा दोगुना होने में 9 साल का समय लगता है.
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizens Savings Scheme-SCSS)
इस योजना मके तहत 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है औऱ खाता खुलवाने के लिए उम्र 60 साल होनी चाहिए. इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये तक का होता है. ध्यान रहे कि खाता खोलने की तारीख से 5 साल के बाद जमा राशि मैच्योर होती है. यह अवधि केवल एक बार 3 साल के लिए बढ़ाई जाती है. इसमें 80 सी के तहत टैक्स में छूट दी जाती है और आपका पैसा दोगुना 9 साल में होता है.
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund)
इस पर 1% ब्याज मिल रहा है और यह योजना EEE स्टेटस के साथ आती है. इसमें तीन जगह टैक्स लाभ दिया जाता है. इसके तहत योगदान, ब्याज आय और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली राशि, तीनों ही टैक्स फ्री होती हैं. आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट मिलता है. यह खाता केवल 500 रुपए से खोला जा सकता है, लेकिन बाद में हर साल 500 रुपए एक बार में जमा करना जरूरी होता है. इसमें हर साल अधिकतम 5 लाख रुपए ही जमा किए जा सकते हैं. यह स्कीम 15 साल के लिए है, जिससे बीच में नहीं निकला जा सकता है. बता दें कि इसे 15 साल के बाद 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. इसमें लगभग 10 साल में पैसा डबल होता है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificate)
इसमें निवेश करने पर 8% सालाना ब्याज मिलता है, जिसकी गणना सालाना आधार पर होती है. बता दें कि ब्याज की राशि निवेश की अवधि होने पर ही दी जाती है. इसके तहत स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये निवेश करना होगा, तो वहीं निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
ये खबर भी पढ़े: Post Office Scheme: ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने पर मिलेगा अच्छा रिटर्न, जानें इसकी विशेषता
इस खाते को किसी नाबालिग के नाम पर और 3 वयस्कों के नाम पर जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है. ध्यान रहे कि 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर भी परैंट्स की देखरेख में खाता खुलवा सकते हैं. आप इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80C के तहत 5 लाख रुपए तक की राशि पर टैक्स बचा सकते हैं. इसमें भी 10 साल में राशि डबल हो जाएगी.
Share your comments