1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

जामुन तोड़ने वाले औजार पर मिलेगा सब्सिडी, किसान जल्द उठाएं लाभ

जामुन फल एक अनोखे प्रकार का फल है. यह स्वाद में मीठा और खट्टा होता है और इसके अनोखे स्वाद की वजह से लोग इसको खाना काफी पसंद करते हैं. वैसे तो जामुन की खेती (Berries Cultivation ) ज्यादातर सभी क्षेत्र में की जाती है, लेकिन महाराष्ट्र के पालघर तालुका में इसकी खेती बड़े पैमाने पर की जाती है.

स्वाति राव
स्वाति राव
Berries Cultivation  Subsidy
Berries Cultivation Subsidy

जामुन फल एक अनोखे प्रकार का फल है. यह स्वाद में मीठा और खट्टा होता है और इसके अनोखे स्वाद की वजह से लोग इसको खाना काफी पसंद करते हैं. वैसे तो जामुन की खेती (Berries Cultivation ) ज्यादातर सभी क्षेत्र में की जाती है, लेकिन महाराष्ट्र के पालघर तालुका में इसकी खेती बड़े पैमाने पर की जाती है.

यहाँ की जलवायु जामुन की खेती के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है, लेकिन यहाँ के किसानों के लिए जामुन फल की तुड़ाई बहुत महंगी पड़ती है. इसके फल को तोड़ने के लिए इस्तेमाल होने वाले औजार की कीमत अधिक होने की वजह से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

इसी बीच जामुन की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है, जामुन उत्पादकों को अब जामुन तोड़ने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है. बता दें कि जामुन के पेड़ से फल को तोड़ने के लिए परांची औजार (Parachi Tool) का  इस्तेमाल किया जाता है, जो कि बांस से बना होता है.

पालघर तालुका (Palghar Taluka)का बहाडोली गाँव अपने जामुन के लिए प्रसिद्ध हैं. सिर्फ पेड़ पर से जामुन तोड़ने के लिए बनाए जाने वाले बांस के परांची (Bamboo Paranchi) का खर्च अधिक होने के वजह से  किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में किसानों की मदद के लिए राज्य के जिला परिषद् के माध्यम से परांची के लिए करीब 10 लाख की सब्सिडी (10 lakh subsidy ) देने की पहल की जा रही है.

इसे पढ़ें - जामुन को लगने वाले प्रमुख कीट और उनकी रोकथाम

परांची क्या है (What Is Paranchi)

जामुन का पेड़ बेहद लम्बा होता है एवं इसकी शखाएं भी बहुत सख्त होती है. इस वजह  से इस पेड़ के फल को तोड़ना आसान नहीं होता है,  इसलिए पेड़ से फल को  तोड़ने के लिए बांस का इस्तेमाल किया  जाता  है. इस बांस से परांची औजार बनाया जाता है, जो फल तोड़ने  के  लिए  उपयोग किया जाता है. इस औजार को बनाने के लिए करीब 100 बांस का इस्तेमाल किया जाता है. परांची की कीमत अधिक होने की वजह से किसानों को सरकार से परांची के लिए सब्सिडी की मांग कर रहे थे.

बहाडोली गाँव में जामुन के 6,000 पेड़ (6,000 Jamun Trees In Bahadoli Village)

पालघर तालुका का बहाडोली गाँव अपने जामुन के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां के जामुन का स्वाद सबसे अच्छा माना जाता है और यहां का जामुन राज्य में मशहूर हैं. मार्च के महीने में जामून के पेड़ पर फल लगते हैं अकेले बहाडोली गांव में ही 6 उच्च गुणवत्ता वाले जामुन के पेड़ लगाए गए हैं. यह संख्या और भी बढ़ रही है, क्योंकि यहां की जलवायु जामुन के लिए अच्छी मानी जाती हैं, साथ ही बड़ी मात्रा में उपज होने के कारण इस फल को निकालने के लिए एक विशेष प्रकार का बांस का परांची बनाना पड़ता हैं. इसमें बांस का भरपूर इस्तेमाल होता हैं.

English Summary: good news, now subsidy will be given on cultivating Jamun Published on: 27 January 2022, 05:20 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News