केंद्र सरकार (Central Government) की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत किसानों को 2-2 हजार रुपए की किस्त भेजी जा रही है. देशभर के कई किसानों के खाते में यह किस्त आ चुकी है, तो वहीं कई किसान अभी तक इस लाभ से वंचित हैं.
अगर किसी किसान की पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojan) के तहत किस्त नहीं आई है, तो वह परेशान न हो. आज हम किसानों के साथ एक बेहद आसान तरीका साझा करने जा रहे हैं जिससे आसानी से पता लगाया जा सकता है कि इस योजना की राशि का लाभ कब तक मिलेगा.
आपको बता दें कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) संबंधी हर छोटी-बड़ी जानकारी इसकी वेबसाइट पर जाकर मिल जाती है. किसानों को इसी वेबसाइट पर जाना है. अगर आपके पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के ऑनलाइन स्टेटस पर FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई दे रहा है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. इसका मतलब है कि आपकी किस्त जल्द ही आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी.
क्या है FTO is Generated?
किसानों को सबसे पहले बता दें कि यहां FTO का मतलब Fund Transfer Order से है. अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx पर अपने पेमेंट का स्टेटस जांचते हैं, तो आपको Installment Payment Status में FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा दिखाई देगा. इसका साफ मतलब है कि राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड समेत सभी अन्य विवरणों की शुद्धता सुनिश्चित करने के बाद आपकी किस्त राशि तैयार है.
उन किसानों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है, जिन किसानों के पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के ऑनलाइन स्टेटस पर FTO is Generated लिखा आ रहा है. उन किसानों के खाते में 15 से 20 दिन में 2 हजार रुपए की किस्त भेज दी जाएगी. बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन जारी है.
ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत अप्रैल के पहले सप्ताह से किसानों के खाते में किस्त भेजी जा रही है.
Share your comments