1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

6000 रुपए देने वाली पीएम किसान योजना में FTO is Generated क्या है? किसान ज़रूर पढ़ें इसका मतलब

देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) बहुत महत्वाकांक्षी है. इसके तहत किसानों को 2-2 हजार रुपए की आर्थिक मदद भेजी जाती है, अब तक कई किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं, तो वहीं अगस्त में भी किसानों के खाते में किस्त भेजने की पूरी तैयारी है. मगर कई किसान अभी तक इस योजना के लाभ से वंचित हैं.

कंचन मौर्य
कंचन मौर्य
Narendra Modi

देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme) बहुत महत्वाकांक्षी है. इसके तहत किसानों को 2-2 हजार रुपए की आर्थिक मदद भेजी जाती है, अब तक कई किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं, तो वहीं अगस्त में भी किसानों के खाते में किस्त भेजने की पूरी तैयारी है. मगर कई किसान अभी तक इस योजना के लाभ से वंचित हैं. अगर आपका नाम भी इस सूची में शामिल है यानी आपको भी किसी वजह से पीएम किसान योजना की किस्त नहीं मिल पा रही है, तो अब परेशान होना छोड़ दीजिए. आज हम किसानों एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में इस योजना की राशि कब तक आएगी.

ये खबर भी पढ़े: PM Svanidhi Mobile App: मोबाइल ऐप से घर बैठे मिलेगा 10 हजार रुपए का लोन, इन श्रेणी के लोग उठाएं लाभ

KIsan

सभी जानते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना सले जुड़ी हर जानकारी इसकी वेबसाइट पर मिल जाती है. बस आपको भी इसी वेबसाइट पर जाना है. यहां आपको पीएम किसान योजना का ऑनलाइन स्टेटस देखना है. अगर आपके ऑनलाइन स्टेटस पर FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई दे रहा है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. इसका मतलब है कि आपको इस योजना की किस्त जल्द ही भेज दी जाएगी. आइए आपको बताते हैं कि आखिर FTO क्या है?

क्या है FTO is Generated?

यहां पर FTO का मतलब Fund Transfer Order है. अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर  जाकर स्टेटस देखते हैं, तो आपको Installment Payment Status में FTO is generated and Payment confirmation is pending लिखा दिखाई देगा. इसका साफ मतलब है कि राज्य सरकार की तरफ से लाभार्थी के आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड समेत सभी अन्य विवरणों की शुद्धता सुनिश्चित कर दी गई है. इसके साथ ही आपकी किस्त खाते में आने के लिए तैयार है.

ये खबर भी पढ़े:  FPO Yojana: मोदी सरकार की इस योजना से बदलेगी किसानों की जिंदगी, ऐसे मिलेगी 15 लाख रुपये की मदद

अगर पीएम किसान योजना के ऑनलाइन स्टेटस पर FTO is Generated  लिखा आ रहा है, तो यह किसानों के लिए बहुत खुशखबरी की बात है. इसका साफ मतलब है कि किसान के खाते में 15 से 20 दिन में 2 हजार रुपए की किस्त भेज दी जाएगी.

मोदी सरकार ने कोरोना और लॉकडाउन की स्थिति में इस योजना के जरिए किसानों को काफी राहत पहुंचाई है. इसके तहत जल्द ही किसानों को अगस्त में भी राशि मिलने वाली है. ऐसे में किसान FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज देखकर पता कर सकते हैं कि अगस्त में इस योजना की राशि कब तक उनके खाते में आएगी.

ये खबर भी पढ़ें: Modi Government: कृषि क्षेत्र से जुड़े 112 Startup को 1186 लाख रुपए देगी मोदी सरकार, होगा ये लाभ

English Summary: Find out from the message of FTO is Generated when the installment of PM Kisan Yojana will come Published on: 01 August 2020, 03:11 IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News