1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

खुशखबरी ! PM-Kisan Yojana के लाभ के साथ बिना गारंटी 1.60 लाख रुपये का कृषि लोन

केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से किसानों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिखाई दे रही है. इसी क्रम में हाल ही में किसानों को मोदी सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा दिया गया है. दरअसल पीएम-किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan samman nidhi Yojana) के तहत लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) देने का ऐलान हुआ है. पीएम-किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने वाले 14 करोड़ किसानों को 1.60 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी (Loan without any guarantee) के दिया जाएगा. अगर किसान को इससे ज्यादा रुपयों की लोन की जरुरत होगी तो बांड भरना पड़ेगा.

विवेक कुमार राय
विवेक कुमार राय

केंद्र में जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से किसानों पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिखाई दे रही है. इसी क्रम में हाल ही में किसानों को मोदी सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा दिया गया है. दरअसल पीएम-किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan samman nidhi Yojana) के तहत लाभार्थी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) देने का ऐलान हुआ है. पीएम-किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने वाले 14 करोड़ किसानों को 1.60 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी (Loan without any guarantee) के दिया जाएगा. अगर किसान को इससे ज्यादा रुपयों की लोन की जरुरत होगी तो बांड भरना पड़ेगा.

बिना गारंटी 1.60 लाख रुपये का कृषि लोन (Agricultural loan of Rs 1.60 lakh without guarantee)

देश के किसानों को खेती-किसानी के लिए बिना गारंटी के ही 1.60 लाख रुपए का लोन मिलेगा. पहले यह सीमा सिर्फ 1 लाख रुपये तक ही थी. अब सरकार ने लोन लेना भी आसान कर दिया है. कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के मुताबिक यह ऋण किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलेगा. हम खुशहाल किसान और समृद्ध भारत बनाना चाहते हैं. सरकार बिना गारंटी लोन इसलिए दे रही है ताकि वे साहूकारों के चंगुल में न फंसे. समय पर भुगतान करने पर 3 लाख रुपए की सीमा तक किसानों को 4 फीसदी के ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा. बैंकों को कहा गया है कि लोन के लिए आवेदन जमा करने के 15 दिन के अंदर किसान क्रेडिट कार्ड जारी करें. किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंकों के सभी प्रोसेसिंग चार्ज खत्म कर दिए गए हैं. पशुपालन एवं मत्स्यपालक किसानों को को भी किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 2 लाख रुपए तक का कर्ज देने की सुविधा दी गई है.

किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to apply for Kisan Credit Card Loan online)

-सर्व प्रथम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर किसान क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाएं.

-"अब लागू करें" बटन पर टैप करें.

-अपने सभी विवरण भरें और सुनिश्चित करें कि कुछ गलती तो नहीं है.

-फिर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.

-आवेदन प्रसंस्करण (application processing) समय 3 - 4 कार्य दिनों का है.

-यदि आवेदन को मंजूरी मिल जाती है, तो एक बैंक का कार्यकारी (executive) आपसे संपर्क करेगा और जरूरी दस्तावेजों और आगे के चरणों के लिए कहां जाना चाहिए उसके बारे में बताएगा.

किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें (How to apply offline for Kisan Credit Card Loan)

-अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा और किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए आवेदन करना होगा.

-पंजीकरण के समय सभी संबंधित दस्तावेजों को अपने साथ ले जाना न भूलें.

-एप्लिकेशन फॉर्म में अपने मोबाइल नंबर का उल्लेख करके, आप तब तक एक-एक करके स्टेटस अपडेट प्राप्त करेंगे जब तक कि आपका लोन स्वीकृत नहीं हो जाता.

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए लोन (Loan for Kisan Credit Card)

भारत में कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, सहकारी बैंकों और ग्रामीण बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन दी जाती है. जिनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ इंडिया (BOI), नाबार्ड, भारत राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) और भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) आदि.

English Summary: Good News ! Agricultural loan of Rs 1.60 lakh without guarantee with benefit of PM-Kisan Yojana Published on: 24 March 2020, 12:12 IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News