प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत मिलने वाली राशि डबल (Double Money) करना चाहते हैं, तो आप इस खबर को फटाफट पढ़ लीजिए, क्योंकि हम इस खबर में आपको बताएंगे कि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Scheme) में मिलने वाली राशि का डबल लाभ किस तरह उठा सकते हैं.
दरअसल, आपको इसके लिए जल्द ही एक काम पूरा करना होगा, जिसके बाद योजना के तहत 4,000 रुपए दिए जाएंगे.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन (Registration in PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
सबसे पहले तो अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो आने वाली 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें. अगर आप तय तारीख तक रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं, तो उन्हें 4,000 रुपए मिलेंगे. ऐसा इसलिए मुमकिन होगा, क्योंकि उन्हें लगातार योजना की 2 किस्तों का लाभ मिल सकेगा.
अक्टूबर या नवंबर में मिलेगी किस्त (Installment will be available in October or November)
अगर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपको अक्टूबर या नवंबर में 2000 रुपए मिल जाएंगे. इसके बाद दिसंबर में फिर 2000 रुपए की किस्त बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी.
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents required for registration)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Scheme) की किस्त पाने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड का होना जरूरी है.
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं. बता दें कि आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं.
किसको मिलेगा योजना का लाभ (Who will get the benefit of the scheme)
केवल उन्हीं किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Scheme) का लाभ दिया जाएगा, जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य खेती है. बता दें कि सरकार ने जोत की सीमा को खत्म कर दिया है.
जिनके नाम खेती योग्य जमीन है, उन्हें योजना की किस्त जारी की जाएगी. अगर कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है, तो उसे योजना से बाहर रखा गया है. इसके अलावा वकील, डॉक्टर, सीए आदि भी योजना से बाहर हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि देशभर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत हर साल 6,000 रुपए की किस्त मुहैया कराई जाती है. ये किस्त हर 4 महीने में जारी होती है. इस योजना के तहत कुल मिलाकर सालाना 3 किस्तों में राशि भेजी जाती है. हर एक किस्त में 2,000 प्रदान किए जाते हैं.
Share your comments