1. Home
  2. खेती-बाड़ी

गरमा फसल कब बोई जाती है और कब काटी जाती है? पढ़िए पूरी जानकारी

आधुनिक युग में खेती करना आसान हो गया है, क्योंकि आज किसानों के पास खेती से जुड़े सभी पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं, जिसने खेती को आसान बना दिया है. खेतीबाड़ी से किसान घर बैठे आसानी से हर मौसम के फसल की खेती (Crop Farming) कर मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन क्या अपने कभी गरमा फसल के बारे सुना है?

स्वाति राव
Garma Crop
Garma Crop

आधुनिक युग में खेती करना आसान हो गया है, क्योंकि आज किसानों के पास खेती से जुड़े सभी पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं, जिसने खेती को आसान बना दिया है. खेतीबाड़ी से किसान घर बैठे आसानी से हर मौसम के फसल की खेती (Crop Farming) कर मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन क्या अपने कभी गरमा फसल के बारे सुना है?

अगर नहीं, तो आज इस लेख में आपको गरमा फसल (Garma Crop) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी खेती कर आपको काफी मुनाफा मिल सकता हैं.

गरमा फसल क्या होती है? (What is Garma Crop)

गरमा फसलें मई –जून में बोयी जाती हैं और जुलाई-अगस्त में काट ली जाती हैं. गरमा फसल में राई, मक्का, ज्वार, जूट और मडुआ आदि शामिल हैं. इनकी खेती से किसानों को अधिक लाभ मिलता है. बिहार में गरमा फसल को लेकर इसकी खेती की तैयारी शुरू हो गयी है. कृषि विभाग राज्य के किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. 

गरमा फसल के लिए कृषि विभाग ने की तैयारी (Agriculture Department Made Preparations For Garma Crop)

वहीँ गरमा फसल को बढ़ावा देने के लिए बिहार के भागलपुर के कृषि वैज्ञानिकों ने तैयारी शुरू कर दी है. कृषि विभाग की तरफ से  गरमा फसल के बीजों का वितरण कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. यह वितरण कार्यक्रम 20 फरवरी तक बीज वितरण किया जायेगा.

इसे पढ़ें- तोरई की खेती की संपूर्ण जानकारी

अनुदानित दर पर उपलब्ध हुए बीज (Seeds Available At Subsidized Rate)

गरमा फसल का बीज किसानों को अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. गरमा फसल के बीज में मूंग, उड़द, मक्का और सूरजमुखी का बीज आया है.

सूरजमुखी का बीज पहले नहीं आता था. इस साल से ही सूरजमुखी का बीज वितरण शुरू किया गया है. गरमा फसल की खेती रबी और खरीफ के बीच के मौसम में की जाती है. किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि विभाग गरमा फसल पर ज्यादा जोर दे रहा है, ताकि किसानों को तीन चक्र में फसल मिल सके.

English Summary: what is a grma crop and how much it benefits, read an article to know Published on: 19 February 2022, 05:12 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News