1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Watermelon Drip Irrigation: ड्रिप सिंचाई तकनीक के सहारे किसानों ने की तरबूज की खेती

वैसे तो तरबूज की खेती को नदी के किनारे किया जाता है लेकिन मध्य प्रदेश के देवास जिले के खाते गांव के रहने वाले कई किसान अपने खेतों में तरबूज की खेती करके गेहूं, चना और मूंग की फसलों की तुलना में कई गुना ज्यादा मुनाफा कमा रहे है. दरअसल मध्य प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में खेती करने का तरीका काफी ज्यादा बदला है. सभी किसान अब परंपरागत फसल को उगाने की जगह ऐसी फसलें उगाने लगे है जिनमें अधिक मुनाफा हो रहा है. इस तरह से किसानों को ज्यादा मुनाफा भी प्राप्त हो रहा है.

किशन
Watermelon
Watermelon Farming

वैसे तो तरबूज की खेती को नदी के किनारे किया जाता है लेकिन मध्य प्रदेश के देवास जिले के खाते गांव के रहने वाले कई किसान अपने खेतों में तरबूज की खेती करके गेहूं, चना और मूंग की फसलों की तुलना में कई गुना ज्यादा मुनाफा कमा रहे है.

दरअसल मध्य प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में खेती करने का तरीका काफी ज्यादा बदला है. सभी किसान अब परंपरागत फसल को उगाने की जगह ऐसी फसलें उगाने लगे है जिनमें अधिक मुनाफा हो रहा है. इस तरह से किसानों को ज्यादा मुनाफा भी प्राप्त हो रहा है.

दरअसल किसान तरबूज की खेत में सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का प्रयोग कर रहे है. जिससे वह खेत को इस पद्धति के जरिए आवश्यक मात्रा में पानी को उपलब्ध करवा रहे है. ग्राम घोड़ी घाट के किसान शरद मनोरी लाल विश्नोई पिछले चार वर्षों से न केवल तरबूज की खेती कर रहे है बल्कि वह इसकी खेती के लिए अन्य किसानों को प्रेरित भी कर रहे है.अब उनकी कमाई लाखों में हो रही है. 

हालांकि बीज का गलत चयन और नाली वाली पद्धति के चलते शुरूआती दो सालों में उनको भारी नुकसान भी उठाना पड़ा था. उस वक्त खेत में तरबूज की फसल लगने से हुए नुकसान के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और ड्रिप सिंचाई को अपनाया. आज वह खेत में मल्चिंग प्रणाली का भी उपयोग कर रहे है.

कुछ मुनाफा, कुछ नुकसान

शरद ने अपने 4 एकड़ के खेत में तरबजू लगाए थे. इसमें एक हजार क्विंटल की पैदावार हुई थी. इस उपज को भोपाल के होलसेल बाजार में दलालों के माध्यम से बेचा है. फसल की लागत कमीशन, ट्रांसपोर्टेशन का खर्च काटकर उन्हें लगभग 4.50 लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ है. इस वर्ष पानी की कमी के चलते सिर्फ एक एकड़ में ही तरबूज लगा पाए है. इस वर्ष शरद ने काजल की किस्म का तरबूज लगाया है. इस साल तरबूज की फसल को पानी की कमी के चलते केवल एक एकड़ में ही तरबूज लगा पाए है. इससे उनको ज्यादा मुनाफा नहीं मिल पाया है.

यह खबर भी पढ़ें : बुंदेलखंड क्षेत्र में मूंग और उड़द के मुख्य रोग एवं कीट प्रबंधन

कैशक्रॉप की ओर किसानों का रूझान

मध्य प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार कुछ साल पहले तक क्षेत्र के अधिकतर किसान इस सीजन में गेंहू, चना, मूंग की फसल को लेते थे. लेकिन अब किसानों का रूझान खीरा, ककड़ी, भिंडी सहित अन्य सब्जियों और तरबूज जैसी कैश क्रॉप की तरफ तेजी से बढ़ा रहे है.

English Summary: Watermelon growing with drip technology in Madhya Pradesh Published on: 09 May 2019, 12:25 PM IST

Like this article?

Hey! I am किशन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News