1. Home
  2. खेती-बाड़ी

अब अपने नाम के गेंहू-बाजरा बेचेंगे किसान

विभिन्न राज्य सरकारें किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं चलाती हैं. इसके लिए कुछ नए और अनूठे तरीक भी अमल में लाए जाते हैं. ऐसी ही एक अनोखी पहल राजस्थान के चुरू जिला कृषि विभाग ने की है. विभाग के मुताबिक जैविक खेती करने वाले किसान अब खुद के नाम से गेंहू-बाजरा जैसे कृषि उत्पाद बेच सकेंगे. यह योजना आगामी फसल वर्ष से शुरू की जाएगी.

किशन

विभिन्न राज्य सरकारें किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं चलाती हैं. इसके लिए कुछ नए और अनूठे तरीक भी अमल में लाए जाते हैं. ऐसी ही एक अनोखी पहल राजस्थान के चुरू जिला कृषि विभाग ने की है. विभाग के मुताबिक जैविक खेती करने वाले किसान अब खुद के नाम से गेंहू-बाजरा जैसे कृषि उत्पाद बेच सकेंगे. यह योजना आगामी फसल वर्ष से शुरू की जाएगी. अपने ही ब्रांड से बेचने के कारण गेहूं-बाजरा के करीब तीना गुना अधिक भाव मिल जाने से किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. इसके लिए रज्य के कृषि विभाग ने परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसानों से वृहद स्तर पर जैविक खेती करवाने का काम अपने हाथ में ले लिया है.

ये भी पढ़ें
- जैविक खेती के लाभ

क्लस्टर योजना से हो रहा विकास

योजना के तहत जिलें में 300 क्लस्टर बनाकर किसानों को जैविक खेती का कार्य कराया जाएगा. प्रत्येक क्लस्टर 20 हेक्टेयर का होगा. इसके अलावा जिलेभर में कुल 6 हजार हेक्टेयर में जैविक बाजरा, गेहूं, चना, सरसों व अन्य फसलों की खेती कराई जाएगी. कृषि अधिकारियों का कहना है कि जैविक खेती से किसानों को कम लागत में उत्तम गुणवत्ता वाली फसल प्राप्त होती है इसलिए जिले के किसानों में जैविक खेती की ओर रूझान बढ़ता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मात्र 3450 रुपए में पाएं जैविक खेती के सारे प्रशिक्षण, मिलेगा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट

कृषि विभाग देगा सर्टिफिकेट

कृषि विभाग की निगरानी में जैविक खेती करने के तीन साल बाद विभाग, किसानों को जैविक उत्पाद तैयार करने का सार्टिफिकेट देगा. इसके बाद किसान अपनी फसल का ब्रांड बनाकर बाजार में आसानी से बेच सकेगा. इस योजना के तहत विभाग की ओर से जैविक खेती अपनाने वाले किसानों को जैविक खाद, कीटनाशक, प्रशिक्षण भी नि:शुल्क मुहैया कराया जाएगा. किसानों को अपने खेत में ही वर्मी कंपोस्ट यूनिट तैयार करनी होगी. इसके लिए विभाग की ओर से पांच हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा. जैविक खेती के दौरान तीन साल तक प्रति वर्ष क्लस्टर की मिट्टी व पौधों की जांच की जाएगी. इससे जैविक खेती शुरू करने से पहले डाले गए रासायनिक उर्वरकों की मात्रा में आने वाली गिरावट का स्तर पता चलेगा. बता दें कि किसी भी मिट्टी में रासायनिक उर्वरक का असर तीन साल तक रहता है.

ये भी पढ़ें- अब जैविक खेती में बाधा उत्त्पन्न नहीं करेंगी बीमारियां

English Summary: Farmers will sell their name-wheat-millet in this state Published on: 15 January 2019, 05:19 PM IST

Like this article?

Hey! I am किशन. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News