पश्चिम बंगाल के पूर्णिया जिले के खुर्शीद आलम अपने जिले में सेब की खेती शुरु कर एक मिशाल कायम कर दी है. उन्होंने परंपरागत खेती छोड़ सेब की खेती शुरु की और आज हर साल लाखों की कमाई कर रहे हैं. खुर्शीद बताते हैं की उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से सेब की खेती के तरीकों के बारे में सीखा. खुर्शीद ने पूर्णिया की गर्म जलवायु में उगने वाले पौधों को हिमाचल प्रदेश से खरीदा. उनके खेत में मात्र 80 पौधे हैं और उससे काफी अच्छी पैदावार हो जाती है.
किसान खुर्शीद आलम बताते हैं कि उन्हें सेब की खेती के बारे में हिमाचल प्रदेश के उनके दोस्त हरिवंश शर्मा से पता चली. इसक बाद उनकी बातों से प्रभावित होकर आलम ने भी अपने राज्य में सेब की खेती करने के बारे में सोचा. उन्होंने अपने एक एकड़ के खेत में 80 सेब के पौधों को लगाया और 15 महीने बाद यह फल देना शुरू कर दिए. इन सभी पेड़ों से होने वाले फलों से ही किसान खुर्शीद आलम अच्छी कमाई कर रहे हैं. जिससे गांव के अन्य किसान भी बहुत प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही कई किसानों ने तो उनसे इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद इसे शुरू भी कर दिया है.
उन्होंने कहा कि एक पौधे की बाजार में कीमत 100 रुपये है, जिसकी खरीदारी आसानी से की जा सकती है. उन्होंने इन पौधों को 2×2 के फीट के गड्ढे में खोदकर लगाया और मिट्टी में वर्मी कंपोस्ट और खाद को भी मिलाया. वह समय-समय इन पौधों की देखभाल करते रहते थे.
ये भी पढ़ें: Sugar Apple Cultivation: चीनी सेब की खेती देती है किसानों को मीठे दाम, होती है लाखों में कमाई
कमाई
खुर्शीद आलम ने बताया कि बाजार में सेब की काफी अच्छी मांग रहती है. वह हर साल 300 कुंतल तक के सेब की पैदावार करते हैं. उन्हे साल भर में आराम से 8 से 9 लाख रुपये की कमाई हो जाती है. उनके इस शुरुआत से गांव के आस-पास के लोगों को भी रोजगार मिल रहा है. आलम अपने जिले के अन्य किसानों को भी सेब की खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
Share your comments