1. Jobs

Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी में टीईएस-49 कोर्सेज के लिए भर्ती शुरू, मिलेगी 177500 रुपए सैलरी

अगर आप देश की सेवा करना का सपना देख रहे हैं, तो इंडियन आर्मी आपके इस सपने को पूरा करने के लिए टीईएस-49 कोर्सेज के पदों पर भर्ती निकाली है. यह जानें Indian Army Recruitment 2022 से जुड़ी पूरी जानकारी कि कैसे आवेदन करें और क्या-क्या योग्यता आपके पास मौजूद होनी चाहिए.

Quick Job Detail
Organization/Company भारतीय सेना Indian Army
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 15 November 2022
Job Valid through: 14 December 2022 *
TES-49 Courses, Indian Army TES 49 Recruitment (ARMY)
TES-49 Courses, Indian Army TES 49 Recruitment (ARMY)

देश सेवा की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. इंडियन आर्मी ने अपने रिक्त पदों को भरने के लिए टीईएस-49 कोर्सेज (TES-49 Courses) के पदों पर आवदेन मांगे हैं. इसके लिए Indian Army ने एक नोटिस भी जारी कर दिया है. इसमें इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी दी गई है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी उम्मीदवार इस भर्ती में 14 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2022 से शुरू हो चुकी है. आइए Indian Army TES 49 Recruitment (ARMY) के बारे में विस्तार से जानते हैं.

योग्यता

इंडियन आर्मी की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को 12वीं 60 प्रतिशत अंक के साथ पास होना चाहिए और साथ ही 12वीं कक्षा में उसके पास फिजिक्स, रसायन विज्ञान और गणित के विषय होने चाहिए. इस बात का भी ध्यान रहे कि इस भर्ती के लिए आपको जेईई मेन्स 2022 (jee mains 2022) जरूरी है.

आयु सीमा

टीईएस-49 कोर्सेज के लिए उम्मीदवार की आयु 16 से लेकर 19 साल 6 महीने तक होनी चाहिए.

नोटिफिकेशन
भारतीय सेना टीईएस 49 भर्ती का नोटिफिकेशन

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड आने के बाद सबसे पहले मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और फिर बाद में एसएसबी इंटरव्यू के लिए भी बुलाया जाएगा. इसके बाद ही आगे की चयन प्रक्रिया की जाएगी.

सैलरी

इस पद पर चयनित उम्मीदवार को हर महीने वेतन के तौर पर 56100 रुपये से लेकर 177500 रुपए तक दिए जाएंगे.

टीईएस-49 कोर्सेज की भर्ती से जुड़ी जरूरी बातें (Important things related to the recruitment of TES-49 courses)

  • इस भर्ती के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए.

  • भारत के अलावा आप नेपाल से संबंधित रखते हैं. तब भी आप आवेदन कर सकते हैं.

  • इस भर्ती के लिए उन उम्मीदवारों की जरूरत है, जो देश की सेवा करने के लिए पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा से आया हो, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम में बिना किसी डर के बसने का इरादा रखते हैं.

ऐसे करें Indian Army Recruitment 2022 में आवेदन (How to apply in Indian Army Recruitment 2022)

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी के टीईएस-49 कोर्सेज पद पर आवेदन करने के लिए आपको Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: Recruitment starts for TES-49 courses in Indian Army, will get Rs 177500 salary
First Published on: 17 November 2022 12:52 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News