1. Jobs

Sarkari Naukri 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में निकली भर्ती, मिलेगी अच्छी सैलरी

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार बेरोजगारी दर को कम करने लिए लगातार प्रयास करती नजर आ रही है.

Quick Job Detail
Organization/Company भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) Bharat Electronics Limited (BEL)
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 21 April 2022
Job Valid through: 30 April 2022 *
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली भर्ती
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार बेरोजगारी दर को कम करने लिए लगातार प्रयास करती नजर आ रही है. अगर आप भी नौकरी के तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है.

दरअसल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा बीईएल गैर कार्यकारी (BEL Non- Technical) अधिकारी के पदों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की है. विज्ञापन में यह जारी किया गया है कि वे गैर कार्यकारी- इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु (engineering assistant trainee), तकनीशियन सी (Technician C) के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा. जिसके तहत BEL की ओर से 2022 में 91 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गयी है. अगर आप भी इन पदों के लिए रूचि रखते हैं, तो आपको 30 अप्रैल 2022 से पहले BEL के आधिकारिक वेबसाइट (www.bel-india.in) पर जाकर आवेदन पत्र जमा करना होगा. इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी नीचे दी गयी है.

लेटेस्ट BEL जॉब 2022 (Latest BEL Jobs 2022)    

संस्था का नाम

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)

पोस्ट नाम

इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु (ईएटी), तकनीशियन सी

पदों की संख्या

91 पद

आवेदन शुरू होने की तिथि

चालू है.

आवेदन समाप्ति तिथि

30th April 2022

श्रेणी

केंद्र सरकार नौकरियां

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा

नौकरी करने का स्थान

बेंगलुरु

आधिकारिक साइट

www.bel-india.in

किन पदों पर निकली कितनी नियुक्ति?

पद का नाम

अनुशासन और रिक्तियां

 

 

इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु (ईएटी)

इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार (Electronics & Communication)-17

यांत्रिक (Mechanical) - 33

विद्युत (Electrical) - 16

 

 

 

 

तकनीशियन सी (Technician C)

 

इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक (Electronic Mechanic)- 6

फिटर (Fitter) - 11

विद्युत (Electrical) - 4

मिलर (Miller) - 2

इलेक्ट्रो प्लेटर (Electro Plater)- 2

शैक्षिक योग्यता (Educational Qualifications)

पद का नाम

शैक्षिक योग्यता

अंकों का न्यूनतम प्रतिशत

इंजीनियरिंग सहायक प्रशिक्षु (Engineering Assistant Trainee)

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा

सामान्य / EWS/

OBC - 60%

SC / ST / PWD - 50%

 तकनीशियन सी (Technician C)

· एसएसएलसी + आईटीआई + एक साल का अप्रेंटिसशिप (या)

· एसएसएलसी + 3 साल का राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम

· सामान्य / EWS / OBC - 60%

· SC / ST / PWD - 50%

आवेदन शुल्क (Application fee)

सामान्य/OBC/EWS

250+18% GST

SC/ ST/ PWD/ भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार

निशुल्क

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएँ.

  • अब करियर पर क्लिक करें -> भर्ती – विज्ञापन

  • फिर सर्च बार में जाकर "बैंगलोर कॉम्प्लेक्स के लिए गैर कार्यकारी अधिकारियों की भर्ती" सर्च करें.

  • अब अधिसूचना देखने के लिए विस्तृत विज्ञापन पर क्लिक करें.

  • फिर अपनी पात्रता मानदंड जांचें.

  • यदि इच्छुक और पात्र हैं, तो ऑनलाइन आवेदन करें.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: BEL latest job notification, apply soon know salary and other details
First Published on: 21 April 2022 06:02 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News