Lasun Ka Mandi Bhav: लहसुन की कीमतों दिन प्रतिदिन तेजी पकड़ रही हैं. पिछले कुछ हफ्तों की बात करें तो कीमतों में जबरदस्त वद्धि हुई है. आलम ये है की देश के कई इलाकों में लहसुन 350 से 400 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. जानकारों का मानना है की अभी लहसुन के दाम अभी और बढ़ेंगे. दरअसल, इस बार बेमौसमी बारिश के चलते लहसुन की फसल प्रभावित हुई है. लहसुन की फसल बर्बाद होने के चलते इसके उत्पादन पर असर पड़ा है और कम आवक के चलते इसकी कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है. लहसुन की बढ़ती कीमतों से आम जनता काफी परेशान है. लोगों के लिए लहसुन खरीदना एक सपने जैसा हो गया है. वहीं, किसानों की बात करें तो बढ़ी कीमतों से उन्हें काफी फायदा हुआ है. किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम मिल रहे हैं. हालांकि, किसानों को उनकी फसल चोरी होने का भी डर सता रहा है.
खेत से लहसुन की फसल चोरी
दरअसल, मध्य प्रदेश से कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां किसानों की फसल खेतों से ही चोरी हो गई. सोशल मीडिया पर भी इन दिनों ये खबर वायरल है. मामला कलालिया क्षेत्र का है. जहां के एक किसान ने बताया कि आधी रात को कुछ लोग उसके खेतों से लहसुन की सारी फसल चुरा कर रफ्फूचक्कर हो गए. किसान ने बताया कि चोर चार से पांच बोरी लहसुन चुरा कर ले गए, जो उसे अगले सप्ताह बाजार में बेचनी थी. किसान ने बताया कि लहसुन की कीमतें काफी बढ़ गई हैं. मंडियों में दाम भी अच्छा मिल रहा है. इसी वजह से अब लोग लहसुन को चुराकर बाजार में बेच रहे हैं.
40 हजार प्रति क्विंटल में बिक रहा लहसुन
लहसुन की बढ़ती कीमत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की देश की कई मंडियों में लहसून 40 हजार रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रहा है. केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, सोमवार (12 फरवरी) को ओडिशा की अलेश्वर मंडी में लहसुन सबसे अधिक कीमत पर बिका. जहां, लहसुन को 40 हजार रुपये/क्विंटल का भाव मिला. इसी तरह, हरियाणा की थानेसर मंडी में लहसुन 38000 रुपये/क्विंटल, जम्मू कश्मीर की कठुआ मंडी में 37 हजार रुपये/क्विंटल, हिमाचल की कांगड़ा (जसूर) मंडी में 37 हजार रुपये/क्विंटल और गुजरात की विसावदर मंडी में 32500 रुपये/क्विंटल के भाव बिका. देश की अन्य मंडियों के भी यही हाल है. जहां, कीमतें 30 हजार रुपये/क्विंटल से ज्यादा चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: Chana Price: चने की कीमतों में जबरदस्त उछाल, 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंचा भाव, अभी और बढ़ेंगे दाम
यहां देखें अन्य फसलों की लिस्ट
बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं. फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे. अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.
Share your comments