होली आने में अब बस एक दिन रह गया है और गर्मी ने भी अपनी रफ़्तार तेज कर ली है. उत्तरभारत की बात करें तो ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी की वजह से लोगों का अभी से बुरा हाल होना शुरू हो गया है. किसान भी अपनी फसलों (Crop Weather Update) को लेकर थोड़े चिंतित रहने लगे हैं और फसल प्रबंधन (Crop Mamagement) की योजनायें बना रहे हैं. मौसम विभाग (Meterological Department) ने भी मौसम की परिस्थिति को देखते हुए कहा है कि अब गर्मी जल्दी अपना कहर बरपाएगी गुजरात(Gujarat Weather Update) में भी लू (Heatwave Alert) का हाई अलर्ट जारी (Weather alert)है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Update) में भी गर्मी अपने पैर पसार रही है. गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप ने लोगों को घर के अंदर रहने को मजबूर कर दिया है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast).
देशभर में बने मौसमी सिस्टम
-
भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और उससे सटे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
-
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश और आस-पास के इलाकों पर बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल
-
पिछले 24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.
-
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
-
सौराष्ट्र और कच्छ और गुजरात क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भीषण लू चली.
-
सौराष्ट्र और कच्छ, कोंकण और गोवा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चल रही है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 से 48 घंटों के दौरान गंगा के मैदानी इलाकों में मध्यम से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
-
केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.
-
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
-
सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में अगले 24 घंटों तक भीषण लू जारी रह सकती है.
-
पश्चिम और दक्षिण राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों और कोंकण में अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना है.
Share your comments