मौसम (Weather) हर पल बदल रहा है. कभी गर्मी लगती है, तो कभी ठंड. ऐसे में मौसम विभाग (Weather Meterological Department) ने आज यानि 23 नवंबर को उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे- पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में शीत लहर (ठंडी हवाओं) के चलने की संभावना जताई है. इन राज्यों में कल यानि 24 नवंबर को भी शीत लहर (Cold Wave) की स्थिति कायम रहेगी.
इसके अलावा, तमिलनाडु के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, तो कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, आंध्र प्रदेश में बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है, जबकि 10 और लोगों का अभी भी कुछ पता नहीं है.
अगर बात करें, महाराष्ट्र और गोवा की तो वहां भी कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में भी कुछ जगहों में बिजली कड़कने और बादलों की गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में आइये निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के मुताबिक जानते हैं, आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान (Weather Forecast)-
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
-
एक गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्वी मध्य अरब सागर पर स्थित है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैल रहा है.
-
अरब सागर के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ रेखा महाराष्ट्र तट तक फैली हुई है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्र पर बना हुआ है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
-
अगले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.
-
दक्षिण ओडिशा में एक या दो स्थानों पर और सिक्किम, असम और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.अगले दो से तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री तक गिर सकता है.
Share your comments