1. Home
  2. मौसम

जौ-गेहूं और सरसों के किसान रहें सावधान, इन क्षेत्रों में आज होगी मूसलाधार बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. अधिकतर राज्यों में इस समय झमाझम बारिश हो रही है, जिसके कारण ठंडी हवाएं चलनी लगी है और तापमान 3 डिग्री लुढक कर 23 डिग्री पर आ गया है. इस समय अधिकतर राज्यों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री पर है जो शाम को 25 से 27 तक जा सकता है.

सिप्पू कुमार

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. अधिकतर राज्यों में इस समय झमाझम बारिश हो रही है, जिसके कारण ठंडी हवाएं चलनी लगी है और तापमान 3 डिग्री लुढक कर 23 डिग्री पर आ गया है. इस समय अधिकतर राज्यों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री पर है जो शाम को 25 से 27 तक जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक तेज धूप निकलने के आसार कम ही है. चलिए जानते हैं देशभर में आज का मौसम कैसा रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधितर क्षेत्रों में बारिश होने की प्रबल संभावना है. वहीं राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बरसात हो सकती है. इसी तरह उत्तर प्रदेश राज्य् के मेरठ, सहारनपुर, लखनऊ समेत कानपूर, बहराइच और गोरखपुर जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं. उत्त र भारत में भी मौसम आज ठंड़ा ही रहेगा और जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में देर शाम तक बूंदाबांदी के हालात बने रहेंगें.

बिहार, नेपाल और आसाम में अगले 24 घंटों में रूक-रूक कर बरसात हो सकती है. झारखण्ड में देर शाम तक तेज़ हवाओ के बारिश और ओले गिर सकते हैं. वहीं अगल 24 घंटों में दक्षिण भारत जैसे तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में हल्कीग बारिश होने की संभावना है.

इन फसलों का रखें खास ख्याल
बरसात के कारण खेतों में लहलहाती खड़ी जौ, गेहूं, सरसों और चने की फसल को भीषण नुकसान होने की संभावना है. इसलिए जरूरी है कि पानी निकासी की तैयारी पहले से की जाए. बरसात और तेज हवाओं के कारण बिजली जाने की संभावना भी है इसलिए कोशिश करें कि आपके सभी दैनिक कार्य दिन में ही हो जाए.

 

English Summary: todays weather and temperature across the country know more about it Published on: 07 March 2020, 11:43 AM IST

Like this article?

Hey! I am सिप्पू कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News