पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में मध्यम बारिश होने की संभावना !

उत्तर भारत के मौसम में हर दिन परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं जिसके चलते आम जनता से लेकर किसानों तक हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गेहूं की फसल पकाव की ओर अग्रसर है पर ये मौसम का बदलता मिजाज किसानों की मुसीबत बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही झारखंड में 30 मार्च से लेकर 9 अप्रैल तक पूरे राज्य के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. तापमान बढ़ने की वजह से लोग गर्मी से परेशान हैं. अगर बात करें, राजधानी दिल्ली की तो मौसम साफ रहेगा, 1 अप्रैल के बाद बारिश होने की उम्मीद है. ऐसे में आइए निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार जानते हैं आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम का पूर्वानुमान-

देशभर में बने मौसमी सिस्टम
पश्चिमी विक्षोभ लद्दाख के पूर्वी भागों तक पहुंच गया है. इसके प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अभी भी मध्य पाकिस्तान पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा गुजरात से महाराष्ट्र होते हुए दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तक बन गई है, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश पर भी दिखाई दे रहा है.
आने वाले 24 घंटों का मौसमी पूर्वानुमान
आने वाले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने के आसार हैं. हालांकि जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में मध्यम बारिश अगले कुछ घंटे तक बनी रहेगी. इसके साथ लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भी कई जगहों पर बारिश जारी रहेगी. राजस्थान के दक्षिणी भागों, विदर्भ और छत्तीसगढ़ तथा असम में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. अगर बात करें उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा की, तो वहां छिटपुट बारिश आने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
English Summary: Light to moderate rains likely in Punjab, Haryana and Uttarakhand!
कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!
प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।
आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)
Share your comments