1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

गाय के गोबर से कर सकते हैं ये 30 छोटे बिजनेस, जो देंगे मोटा पैसा

अगर आप छोटा- मोटा बिजनेस (Small Business) करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए गाय के गोबर (Cow Dung) से बनने वाली चीजों का बिजनेस एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है...

मनीशा शर्मा
cow dung business in india
cow dung business in india

वर्तमान समय में गाय के गोबर (Cow Dung) से बनने वाले उत्पादों की डिमांड बढ़ती जा रही है ऐसे में लोगों ने इसे अपनी आमदनी का एक मोटा जरिया बना लिया है क्योंकि पहले गोबर का इस्तेमाल घर लेपने और बायो गैस बनाने के लिए ही होता था लेकिन अब इसका इस्तेमाल बड़े स्तर पर होने लगा है. पशुपालक भी अब पशुपालन के साथ -साथ इसके गोबर को बेचकर भी मोटी कमाई कर रहे हैं. बड़ी -बड़ी कंपनियां पशुपालकों (Animal Breeder) से भारी मात्रा में गोबर को खरीद कर अच्छी रकम दे रहीं  हैं क्योंकि अब इसका इस्तेमाल साज सज्जा से लेकर हैण्ड बैग बनाने तक में होने लगा है.

तो ऐसे में देर न करते हुए आज हम आपको अपने इस ख़ास लेख में बतायेंगे की गोबर से बनने वाली चीजों (Cow Dung Products) की पूरी लिस्ट जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी की गोबर से ये भी बन सकता है....

गोबर से बनने वाली चीजों का बिजनेस

  • गोबर से बने दिये का बिजनेस

  • गोबर से बने कागज का बिजनेस

  • गोबर से बने गत्ते का बिजनेस

  • गोबर से बने वेजिटेबल डाई का बिजनेस

  • गोबर से बने साबुन का बिजनेस

  • गोबर गैस प्लांट का बिजनेस

  • गोबर की राख का बिजनेस

  • गोबर से बनी मच्छर कोइल का बिजनेस

  • गोबर से बनी मूर्तियाँ का बिजनेस

  • गोबर की खाद का बिजनेस

  • गोबर से बने मास्क का बिजनेस

  • गोबर से बने गमलों का बिजनेस

  • गोबर से बनी धुप का बिजनेस

  • गोबर से बनी ईंट का बिजनेस

  • गोबर से सीड बॉल का बिजनेस

  • गोबर से बनी चप्पल का बिजनेस

  • गोबर से पेंटिंग बनाने का बिजनेस

  • गोबर की राख से बना दंत मंजन का बिजनेस

  • गोबर से बने डब्बों का बिजनेस

  • गोबर से बने सीमेंट का बिजनेस

  • गोबर की शीट बनाने का बिजनेस

  • गोबर का घर बनाने का बिजनेस

  • गोबर का चूल्हा बनाने का बिजनेस

Note: ऐसे ही मज़ेदार लेख पढ़ने के लिए जुड़ें रहें कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ....

English Summary: These 30 small businesses can be done with cow dung, which will give big money Published on: 26 June 2023, 03:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News