1. Home
  2. ख़बरें

Cow Dung Products Machine: गोबर से बनने वाली चीजों को इस मशीन से बनाए, मिलेगा बंपर मुनाफा

बेकार से दिखने वाले गोबर (Cow Dung Products) से कितना कुछ बन सकता है. जो आपको कम खर्च में मोटी कमाई करवाएगा...

मनीशा शर्मा
cow dung
गोबर से बनाने वाली चीजें

ये तो हम सब जानते हैं कि गाय-भैंस का गोबर, जैविक खाद के लिए उपयोग किया जाता है या फिर बॉयो गैस (Bio gas) बनाने के लिए इस्तेमाल होता है. ज्यादातर लोग गोबर को देख कर मुँह फेर लेते हैं. शायद उन लोगों को ये नहीं पता कि ये बेकार से दिखने वाले गोबर से वे कितना कुछ बना सकते हैं. ऐसे में आइए आज हम आपको गोबर से बनने वाली चीजों और मशीन के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप घर बैठे-बैठे कम लागत एवं कम श्रम में बंपर कमाई कर सकेंगे. 

कैसे बनेंगे उपले (How to make upley)

इस मशीन में आपको सबसे पहले गोबर, सूखा भूसा और हल्की घास को मिश्रण के रूप में या फिर ऐसे ही मशीन में डालना होगा. जिससे ये मशीन इस पूरे मिश्रण से उपलों को तैयार करेगी.

क्या है मशीन की कीमत (Cow dung machine Price) 

इस मशीन की कीमत बाजार में लगभग 65 से 70 हजार के आस–पास है. इस मशीन के जरिये आप घर बैठे भी आसानी से गोबर से उपले बना सकते हैं. इस मशीन की मदद से आप 15 सेकेंड में 20 से 30 उपले तैयार कर सकते हैं. इसके साथ ही आप गोबर से लकड़ी के रूप में बनाने वाले उपले भी तैयार कर सकते हैं. इस मशीन की मदद से आप प्रदूषण को भी काफी हद तक नियंत्रित कर पाएंगे.

अगर हम बात करें गोबर से बनने वाली लकड़ी कि तो आप इस मशीन के द्वारा 20 सेकेंड में 1 किलो से भी ज्यादा गोबर की लकड़ी बना सकेंगे. इस लकड़ी का सबसे ज्यादा फायदा वातावरण को सही करने में होगा. क्योंकि "अंतिम संस्कार या फिर यज्ञ के लिए बड़ी संख्या में लकड़ी प्राप्त करने के लिए पेड़ों को काटा जाता है”. जो कि हमारे पर्यावरण को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाता है और इससे अधिक धुआं भी पैदा होता है.

यह खबर भी पढ़ें: Cow Dung Tiles & Agarbatti Business: गोबर से टाइल्स और अगरबत्ती बनाने का बिजनेस, देगा भारी मुनाफा!

इसी कारण पर्यावरण को अनुकूल बनाने के लिए गोबर से बनी चीजों का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद है. इसलिए आप गोबर से बने उपलों या फिर गोबर से बनी लकड़ी का उपयोग हवन, यज्ञ,अंतिम संस्कार आदि के लिए कर सकते हैं और इसके साथ ही इस मशीन के उपयोग से आने वाले समय में युवाओं के लिए भी रोजगार के कई साधन खुलेंगे. इसके साथ ही आप गाय के गोबर से बने कई तरह उत्पाद जैसे मूर्तियां, फेसपैक, साबून, दिये और दवा आदि बना कर घर बैठे अच्छी आमदनी कमा सकते है.

ऐसी ही बिजनेस आइडियाज सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...

English Summary: Make things made from cow dung with this machine, you will get bumper profits! Published on: 15 November 2019, 04:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News