वैश्विक महामारी कोरोना के कारण कई लोगों के रोजगार और धंधे चौपट हो गए, वहीं कई लोगों की नौकरियां चली गई. ऐसे में लोगों के पास पैसों की तंगी आना लाजमी है.
यदि आप भी बेरोजगार है और नया बिजनेस करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो डिजायनर कैंडल बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. दरअसल, आजकल बाजार में डिजायनर कैंडल की अच्छी खासी मांग हैं. वहीं इस बिजनस के लिए आपको शुरुआत में सिर्फ 10 हजार रुपये ही इन्वेस्टमेंट करना होंगे. तो आइये जानते हैं कैसे शुरू करें यह बिजनेस.
कैंडल्स के प्रकार (Types of Candles)
आजकल बाजार में कई तरह के कैंडल्स की डिमांड हैं. जहां सामान्य तौर पर लोग रेगुलर प्लेन व्हाइट कैंडल्स का उपयोग करते हैं. वहीं त्योहार और कुछ विशेष मौकों पर डिजायनर कैंडल्स की डिमांड होती हैं.
यही वजह हैं कैंडल मेकिंग बिजनेस आपके लिए बेहद लाभदायक हो सकता है. इसके अलावा विभिन्न प्रकार की थेरेपी में भी कैंडल्स की मांग होती हैं. खासतौर पर अरोमाथेरेपी के लिए फ्रेंगरेंस कैंडल्स का प्रयोग किया जाता है.
10 हजार में घर से शुरू करें कैंडल बनाने का बिजनेस (Start candle making business from home in 10 thousand)
कैंडल बनाने का बिजनेस आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए जरुरी रॉ मटेरियल और इक्विपमेंट्स खरीदना होंगे. वहीं बिजनेस शुरू करने से पहले बाजार में इस बात का पता जरूर कर लें कि किस तरह के कैंडल की ज्यादा डिमांड है. अब बात करें इन्वेस्टमेंट की तो आप सिर्फ 10 हजार रुपये में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.
कैंडल की आकर्षक पैकिंग करें (Candles Attractive packing)
अगर यह बिजनेस आप घर से ही शुरू कर रहे हैं तो एक जगह सुनिश्चित कर लें ताकि कैंडल बनाने और पैकिंग में किसी प्रकार की दिक्कत न हो. वहीं जिस कमरे का चुनाव कर रहे हैं उसमें कच्चे और तैयार माल रखने की पर्याप्त जगह हो. यदि आपके पास कमरा नहीं है तो आप किराये से भी अलग कमरा ले सकते हैं. यदि इसी बिजनेस को बड़ा करना चाहते हैं तो अपने प्रोडक्ट को ब्रांड बनाएं. इसके लिए अपने ब्रांड का नाम रजिस्ट्रेशन कराए. साथ ही अपने बिजनेस का लाइसेंस जरूर लें. इसके अलावा अपने प्रोडक्ट की पैकेजिंग का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए.
मशीन कहाँ से लें? (Where to get the machine?)
कैंडल निर्माण मशीन की कीमत 5 हजार से शुरुआत हो जाती हैं. आप अपने बजट के हिसाब से मशीन खरीद सकते हैं. मशीन खरीदने के लिए इंडियामार्ट वेबसाइट (www. indiamart.com) की मदद ले सकते हैं.
लोन कैसे लें (How to take loan)
अपने इस बिजनेस को आप लोन लेकर भी शुरू कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भी आप लोन लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इस योजना में तीन कैटेगरी में लोन दिया जाता हैं.
Share your comments