1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

New Business Idea: सिर्फ 10 हजार रुपए में शुरू करें कैंडल बनाने का बिजनेस, होगी मोटी कमाई

हर किसी के सामने कभी न कभी पैसों की दिक्कत ज़रूर आती है, लेकिन हम ऐसे वक्त में परेशान होने लगते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि हमारे पास कई ऐसे विकल्प भी मौजूद हैं, जिनके द्वारा कम पैसा लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है.

कंचन मौर्य
Candle Making Business
Candle Making Business

हर किसी के सामने कभी न कभी पैसों की दिक्कत ज़रूर आती है, लेकिन हम ऐसे वक्त में परेशान होने लगते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि हमारे पास कई ऐसे विकल्प भी मौजूद हैं, जिनके द्वारा कम पैसा लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है.

आज हम एक ऐसा नया बिजनेस आइडिया (New Business Ideas) के बारे में जानाकरी देने वाले हैं, जिससे आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं. दरअसल, आजकल थेरेपी और डिजायनर कैंडल  का काफी अच्छा ट्रेंड चल रहा है. यह दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आप कैंडल मेकिंग बिजनेस (Candle Making Business) शुरू कर सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिससे आप अपने बजट के अनुसार कम या ज्यादा निवेश में घर से शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं.

कैंडल बनाने का बिजनेस  (Candle Making Business)

खास बात यह है कि बाजार में कैंडल्स की मांग लगातार बनी रहती है, इसलिए आप इस बिजनेस की शुरुआत (Starting a business) छोटे स्तर से कर सकते हैं. इसके बाद ब्रांड तक ले जा सकते हैं. बता दें कि कैंडल्स कई प्रकार की होती हैं, जिसे बनाने के तरीके भी अलग-अलग होते हैं. जैसे, रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली रेगुलर प्लेन व्हाइट कैंडल्स, तो वहीं खास मौकों पर इस्तेमाल होने वाली डिजाइनर कैंडल्स. अगर आप इस बिजनेस को शुरू (Starting a business) करना चाहते हैं, तो पहले ये तय कर लें कि आपको किस तरह की कैंडल्स बनाना है. जानकारी के लिए बताएं कि आजकल कई थेरेपी होती हैं, जिसमें से एक अरोमाथेरेपी (Aromatherapy) है. इसके लिए फ्रेंगरेंस कैंडल्स (Fragrance Candles) का खासतौर से उपयोग होता है. इसे बनाकर भी अच्छा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है.

घर से शुरू करें कैंडल बनाने का बिजनेस  (Start a candle making business at home)

अगर आप ये बिजनेस शुरू कर रहे हैं, तो कैंडल बनाने के लिए आवश्यक रॉ मैटेरियल और इक्विपमेंट्स की व्यवस्था जरूर होना चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि बाजार में किस तरह की कैंडल्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. उसी हिसाब से आप अपना प्रोडक्ट तैयार करें.

कैंडल बिजनेस में निवेश (Invest in the candle business)

अगला आपका बिजनेस शुरू करने का प्लान है, तो अगला प्लान कैपिटल जमा करना होगा. बता दें कि आप इस बिजनेस को कम से कम 10 हजार रुपए में आसानी से शुरू कर सकते हैं.

सरकारी योजना और बैंक लोन का उठाएं लाभ (Take advantage of government schemes and bank loans)

अगर आप बिजनेस में निवेश (Investing in business) करने वाले पैसों का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं, तो छोटे उद्योंगों के लिए उपलब्ध बैंक लोन या सरकारी योजनाओं की मदद ले सकते हैं.

कैंडल बिजनेस के लिए जगह का चयन  (Choosing a place for a candle business)

इस बिजनेस के लिए आपके पास अच्छी जगह होनी जरूरी है, ताकि आप कैंडल बनाने, पैकिंग करने और तैयार माल को सुरक्षित रख सकें. अगर आप घर से ही कैंडल बनाने का बिजनेस (Candle Making Business) करना चाहते हैं, तो उसके लिए एक अलग कमरा होना चाहिए. इसके अलावा कमरा किराए पर भी ले सकते हैं.

ब्रांड का नाम रखें आकर्षित (Keep brand name draw)

बाजार में आपकी पहचान आपके प्रोडक्ट के ब्रांड नाम से होती है, इसीलिए अपने बिजनेस को एक बहुत अच्छा और आकर्षित नाम दें. इसके अलावा बिजनेस को रजिस्ट्रेशन और जरूरी लाइसेंस के साथ ही शुरू करें.

पैकिंग का खास रखें ख्याल (Take special care of packing)

आपको प्रोडक्ट की पैकेजिंग का भी खास ध्यान रखना होगा, ताकि उसे अच्छा मार्केट मिल सके. अगर आप सजावटी या फ्रेगरेंस कैंडल्स बना रहे हैं, तो उसकी पैकेजिंग मजबूत होनी चाहिए. इसके साथ ही आकर्षक भी लगानी चाहिए.

कैंडल बिजनेस से मुनाफ़ा (Profits from the candle business)

अगर आप इस बिजनेस का अच्छा प्रचार करते हैं और पैकेजिंग अच्छी तरह करते हैं, तो बाजर में आपके प्रोडक्ट की एक अलग पहचान बन पाएगी. इससे आपको हर महीने काफी अच्छा मुनाफ़ा मिल सकेगा.

English Summary: Start a candle making business for just 10 thousand rupees Published on: 08 January 2021, 01:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News