भारत में बड़े पैमाने पर पशुपालन किया जाता हैं. ऐसे में पशु आहार या कैटल फीड बनाने का बिजनेस फायदे का सौदा हो सकता है. दुधारू पशुओं को पर्याप्त चारा नहीं मिलने के कारण पशु आहार की उपयोगिता और भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में यदि आप अपने गांव या नजदीकी शहर में पशु आहार यूनिट लगाकर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो ये लेख आपके ले बहुत लाभकारी हो सकता है. तो आइए जान लेते हैं कि पशु आहार बनाने का बिजनेस कैसे किया जा सकता है.
क्या है पशु आहार बिजनेस
इस बिजेनस में विभिन्न प्रकार के अनाज, सोया बिनौला को मिलाकर पशुओं के लिए प्रोटीन युक्त आहार तैयार किया जाता है. आप पशु आहार के तौर पर खली, चुरी और मिश्रित आहार तैयार करके बेच सकते हैं. इसके लिए कच्चा माल खरीदकर सभी को प्रोसेस करके पैक किया जाता हैं. जो दुधारू पशुओं के लिए काफी उपयोगी होता है.
कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा
इस बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट जमीन और यूनिट के आकार पर निर्भर करता है. यदि यूनिट के लिए आपके पास पहले से ही जमीन मौजूद है तो बिजनेस की लागत कम हो जाएगी. वहीं जमीन खरीदने की बजाय आप किराए पर लेकर भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बड़े बिजनेस के लिए अधिक और छोटे बिजनेस के लिए कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है. वहीं छोटी लागत में आप खल बिनौला का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको कम मशीनों की आवश्यकता पड़ती है. वहीं केटल फीड बिजनेस के लिए आपको अधिक इन्वेस्टमेंट करना होगा क्योंकि इसमें अधिक मशीनों की जरुरत होती है.
मशीन -10 से 15 लाख रूपए
पैकिंग प्रोडक्ट- एक से दो लाख रुपए
अन्य खर्च- 5 से 7 लाख रुपये
कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी
यदि आप बड़े पैमाने पर कैटल फीड का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको 3 हजार से 4 हजार स्क्वायर फ़ीट जगह की आवश्यकता होगी. जो इस प्रकार होगी-
मशीनरी एरिया- 1500 से 2000 स्क्वायर फीट
स्टॉक एरिया - 1500 से 2000 स्क्वायर फीट
ऑफिस एरिया- 100 से 200 स्क्वायर फीट
लायसेंस
पशु आहार बिजनेस से आपको निम्न लायसेंस की जरूरत पड़ेगी:
एनिमल हसबैंड्री डिपार्टमेंट से लायसेंस लेना पड़ेगा.
FSSAI से फूड लायसेंस
GST पंजीयन कराना होगा
एमएसएमई से उद्योग आधार पंजीयन
शॉप एक्ट या ट्रेड लायसेंस
पॉल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड से NOC
आईएसआई से BIS सर्टिफिकेट
प्रमुख मशीनें
चारा पीसने के लिए फीड ग्राइंडर मशीन
कैटल फीड मशीन
मिक्स करने के लिए मिक्सर मशीन
आहार तोलने के वेट मशीन
रॉ मटेरियल
कैटल फीड बिजनेस के लिए निम्न कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी:
चावल और चना की भूसी
गेहूं के ऊपरी छिलका
दाल की भूसी
अनाज में मक्का
चोकर और खलियां
गुड़, नमक और भुट्टे के डंठल
लोन कैसे लें
विभिन्न राज्य सरकारें स्वरोजगार के लिए लोन देती हैं. इस बिजनेस के लिए भी आप यह लोन ले सकते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं.
2 लाख महीना कमा सकते हैं
10 लाख तक के इन्वेस्टमेंट में पशु आहार का बिजनेस शुरू किया जा सकता. दरअसल, गांव में आज भी पशु पालकों में पशु आहार को लेकर जागरूकता नहीं हैं. यही वजह हैं कि दुधारू पशु पर्याप्त दूध नहीं देते हैं. ऐसे में किसानों को अपने प्रोडक्ट की सही जानकारी उपलब्ध कराकर आप अपने उत्पाद को बड़े स्तर पर बेच सकते हैं. हालांकि अन्य बिजनेस की तरह इसमें भी शुरुआत में जोखिम होता है.अगरअच्छी मार्केटिंग के साथ कड़ी मेहनत की जाए और गुणवत्ता पूर्ण प्रोडक्ट का निर्माण किया जाए तो हर महीने 1 से 2 लाख रुपए तक शुद्ध मुनाफा हो सकता हैं.
Share your comments