1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

लोन लेकर शुरू करें पशु आहार बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी 2 लाख रुपए की कमाई

भारत में बड़े पैमाने पर पशुपालन किया जाता हैं. ऐसे में पशु आहार या कैटल फीड बनाने का बिजनेस फायदे का सौदा हो सकता है. दुधारू पशुओं को पर्याप्त चारा नहीं मिलने के कारण पशु आहार की उपयोगिता और भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में यदि आप अपने गांव या नजदीकी शहर में पशु आहार यूनिट लगाकर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो ये लेख आपके ले बहुत लाभकारी हो सकता है. तो आइए जान लेते हैं कि पशु आहार बनाने का बिजनेस कैसे किया जा सकता है.

श्याम दांगी
Cattle Feed
Cattle Feed

भारत में बड़े पैमाने पर पशुपालन किया जाता हैं. ऐसे में पशु आहार या कैटल फीड बनाने का बिजनेस फायदे का सौदा हो सकता है. दुधारू पशुओं को पर्याप्त चारा नहीं मिलने के कारण पशु आहार की उपयोगिता और भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में यदि आप अपने गांव या नजदीकी शहर में पशु आहार यूनिट लगाकर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो ये लेख आपके ले बहुत लाभकारी हो सकता है. तो आइए जान लेते हैं कि पशु आहार बनाने का बिजनेस कैसे किया जा सकता है.

क्या है पशु आहार बिजनेस

इस बिजेनस में विभिन्न प्रकार के अनाज, सोया बिनौला को मिलाकर पशुओं के लिए प्रोटीन युक्त आहार तैयार किया जाता है. आप पशु आहार के तौर पर खली, चुरी और मिश्रित आहार तैयार करके बेच सकते हैं. इसके लिए कच्चा माल खरीदकर सभी को प्रोसेस करके पैक किया जाता हैं. जो दुधारू पशुओं के लिए काफी उपयोगी होता है.  

कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा

इस बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट जमीन और यूनिट के आकार पर निर्भर करता है. यदि यूनिट के लिए आपके पास पहले से ही जमीन मौजूद है तो बिजनेस की लागत कम हो जाएगी. वहीं जमीन खरीदने की बजाय आप किराए पर लेकर भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बड़े बिजनेस के लिए अधिक और छोटे बिजनेस के लिए कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है. वहीं छोटी लागत में आप खल बिनौला का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको कम मशीनों की आवश्यकता पड़ती है. वहीं केटल फीड बिजनेस के लिए आपको अधिक इन्वेस्टमेंट करना होगा क्योंकि इसमें अधिक मशीनों की जरुरत होती है. 

मशीन -10 से 15 लाख रूपए

पैकिंग प्रोडक्ट- एक से दो लाख रुपए

अन्य खर्च- 5 से 7 लाख रुपये

कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी

यदि आप बड़े पैमाने पर कैटल फीड का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको 3 हजार से 4 हजार स्क्वायर फ़ीट जगह की आवश्यकता होगी. जो इस प्रकार होगी-

मशीनरी एरिया- 1500 से 2000 स्क्वायर फीट

स्टॉक एरिया -  1500 से 2000 स्क्वायर फीट

ऑफिस एरिया- 100 से 200 स्क्वायर फीट 

लायसेंस

पशु आहार बिजनेस से आपको निम्न लायसेंस की जरूरत पड़ेगी:

एनिमल हसबैंड्री डिपार्टमेंट से लायसेंस लेना पड़ेगा.

FSSAI से फूड लायसेंस

GST पंजीयन कराना होगा

एमएसएमई से उद्योग आधार पंजीयन

शॉप एक्ट या ट्रेड लायसेंस

पॉल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड से NOC

आईएसआई से BIS सर्टिफिकेट

प्रमुख मशीनें

चारा पीसने के लिए फीड ग्राइंडर मशीन

कैटल फीड मशीन

मिक्स करने के लिए मिक्सर मशीन

आहार तोलने के वेट मशीन 

रॉ मटेरियल

कैटल फीड बिजनेस के लिए निम्न कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी:

चावल और चना की भूसी

गेहूं के ऊपरी छिलका

दाल की भूसी

अनाज में मक्का

चोकर और खलियां

गुड़, नमक और भुट्टे के डंठल 

लोन कैसे लें

विभिन्न राज्य सरकारें स्वरोजगार के लिए लोन देती हैं. इस बिजनेस के लिए भी आप यह लोन ले सकते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं. 

2 लाख महीना कमा सकते हैं

10 लाख तक के इन्वेस्टमेंट में पशु आहार का बिजनेस शुरू किया जा सकता. दरअसल, गांव में आज भी पशु पालकों में पशु आहार को लेकर जागरूकता नहीं हैं. यही वजह हैं कि दुधारू पशु पर्याप्त दूध नहीं देते हैं. ऐसे में किसानों को अपने प्रोडक्ट की सही जानकारी उपलब्ध कराकर आप अपने उत्पाद को बड़े स्तर पर बेच सकते हैं. हालांकि अन्य बिजनेस की तरह इसमें भी शुरुआत में जोखिम होता है.अगरअच्छी मार्केटिंग के साथ कड़ी मेहनत की जाए और गुणवत्ता पूर्ण प्रोडक्ट का निर्माण किया जाए तो हर महीने 1 से 2 लाख रुपए तक शुद्ध मुनाफा हो सकता हैं.    

English Summary: Start a business of making animal food by taking loan, you will earn 1 lakh rupees every month Published on: 08 January 2021, 06:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News