1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

बिना पूंजी में आसानी से शुरू होंगे ये 2 साइड बिजनेस, कमाएं हर महीने हजारों रुपए

अगर आप नौकरी या बिजनेस करते हैं और घर जल्दी वापस आने के बाद आपके पास काफी खाली समय बच जाता है, तो क्यों न इस खाली समय का सदुपयोग किया जाए. इससे आप और भी ज्यादा पैसा कमा पाएंगे.

कंचन मौर्य
business

अगर आप नौकरी या बिजनेस करते हैं और घर जल्दी वापस आने के बाद आपके पास काफी खाली समय बच जाता है, तो क्यों न इस खाली समय का सदुपयोग किया जाए. इससे आप और भी ज्यादा पैसा कमा पाएंगे. कई बार लोग खाली समय में साइड बिजनेस (Side Business) करने की सोचते हैं, लेकिन वह अच्छे विकल्प का चुनाव नहीं कर पाते हैं.  अब सवाल उठाता है कि आखिर कौन-सा साइड बिज़नेस शुरू किया जा सकता है. आइए आज हम आपको साइड बिज़नेस के 2 आइडिया (Side Business) बताते हैं, जिनको आसानी से शुरू करके आप रोजाना अच्छी अतिरिक्त लाभ कमा सकते हैं.

साइड बिज़नेस आइडिया (Side Business)

  • अनुवाद सेवा (Translation Service)

  • डांस क्लास (Dance Class)

idea

अनुवाद सेवा (Translation Service)

दुनियाभर में कई तरह की भाषाएं बोली जाती हैं,  लेकिन इन्हें बोलना और लिखना इतना आसाना नहीं होता है. अक्सर आप किसी वेबसाइट पर जाते होंगे, तो कभी-कभी वहां लिखी हुई भाषा समझ नहीं आती होगी. ऐसे में डेटा को ट्रांसलेट करने के लिए गूगल ट्रांसलेट में की ज़रूरत पड़ती है. कई वेबसाइट के मालिक अपनी वेबसाइट में विभिन्न भाषाओं में जानकारी उपलब्ध कराते हैं. इसके लिए वह कुछ लोगों को हायर करते हैं, जोकि अनुवाद सेवा (Translation Service) करते हैं और यूजर को विभिन्न भाषाओँ में जानकारी उपलब्ध कराते हैं. अगर आपको विभिन्न भाषाएं बोलनी और लिखनी आती हैं, तो आप भी आप इस तरह की वेबसाइट के मालिक से संपर्क करके साइड बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इससे आपको प्रति शब्द के अनुसार पैसे दिए जाएंगे. बता दें कि इसके लिए आपको 10 पैसे से लेकर 2 रूपए तक की राशि मिल सकती है. इस तरह आप साइड बिजनेस करके अतिरिक्त पैसा कमा सकते हैं. यह काम ऐसा हैं, जिसको आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं.

business

डांस क्लास (Dance Class)

अगर आपको अच्छा डांस करना आता है और नौकरी या बिजनेस से घर आने के बाद खाली समय बचता है, तो आप डांस सीखा (Dance Class) कर उस समय उपयोग कर सकते हैं. आप लोगों के डांस टीचर बनकर क्लास शुरू कर सकते हैं. जरुरी नहीं है कि इसके लिए कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं है, आप घर पर ही यह क्लास आसानी से चला सकते हैं. इसके साथ ही अपने स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लास भी दे सकते हैं. इस साइड बिजनेस से हर महीना प्रति व्यक्ति से 500 रूपए की राशि ले सकते हैं. इस तरह आपको बहुत अच्छा मुनाफ़ा मिल पाएगा.

उपयुक्त लाइड बिजनेस को आप अपने खाली वक्त में शुरू कर सकते हैं. इससे अतिरिक्त कमाई भी हो पाएगी. खास बात है कि ये काम आप अपने घर में रहकर ही आसानी से शुरू कर सकते हैं.

English Summary: Side Business Ideas: These 2 side businesses will start easily without capital and earn thousands of rupees every month Published on: 05 July 2020, 05:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News