1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

Small Business ideas: कम नॉलेज और कम निवेश में शुरू करें ये यूनिक बिजनेस, होगी अच्छी कमाई

आज के समय में ज्यादातर लोगों की दिलचस्पी बिजनेस करने की तरफ बढ़ रही है क्योंकि लॉकडाउन ने अधिकतर नौकरीपेशा लोगों की नौकरियां छीन ली है. जिस कारण अब लोग खुद का व्यवसाय करने की सोच रहें है.

मनीशा शर्मा
business

आज के  समय में ज्यादातर लोगों की दिलचस्पी बिजनेस करने की तरफ बढ़ रही है क्योंकि लॉकडाउन ने अधिकतर नौकरीपेशा लोगों की नौकरियां छीन ली है. जिस कारण अब लोग खुद का व्यवसाय करने की सोच रहें है. बस दिक्कत इतनी है कि नॉलेज और पूंजी कम होने की वजह से रुके हुए हैं.लोगों की इसी समस्या को देखते हुए आज हम अपने इस लेख में ऐसे 2 बिजनेस लेकर आए हैं जिन्हें आप कम लागत में शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, तो आइए जानते हैं इन बिजनेस के बारे में....

Solar Business (सोलर बिज़नेस)

पूरी दुनिया में सौर ऊर्जा से चलने वाली चीजों की मांग काफी बढ़ रही है. सोलर ऊर्जा में कई व्यवसाय है जो काफी अच्छी प्रगति कर रहें है. आप भी ये बिजनेस शुरू कर अच्छा -खासा मुनाफा कमा सकते हैं.ऐसे में  आप भारत की टॉप लूमसोलर  (Loomsolar) कंपनी का हिस्सा बन कर सिर्फ 1 हजार रुपए के निवेश पर प्रति माह 30 हजार से 1 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं.

Small investment

इसमें आप तीन प्रकार  से अपना व्यवसाय शुरू कर  सकते है:

डीलर (Dealer)

डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor)

सोलर इंस्टालर (Solar Installer)

इसमें आप कोई भी एक विकल्प चुनकर अच्छी कमाई कर सकते हो.इस व्यवसाय सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी वेबसाइट  Loomsolar.com पर जाकर Register करा  सकते हैं.

Grocery Shop (किराना की दुकान):

किराना की दुकान एक अच्छा, फायदेमंद और सफल व्यवसाय है. इसे आप कम निवेश में भी आसानी से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी प्रकार की कोई स्पेशल ट्रेनिंग की भी जरूरत नहीं पड़ती. आप अपनी दुकान ऐसी जगह खोल सकते हैं जहां ये दुकानें कम हों. क्योकि वहां कम्पटीशन कम होगा और अपनी दुकान भी खूब चलेगी. इसमें आप कुछ अन्य सुविधाएँ जोड़ कर कमाई को और बढ़ा सकते हैं जैसे- होम डिलीवरी करवाना, दूसरी दुकानों से थोड़े कम भाव में समान बेचना आदि.

ये खबर भी पढ़े: Zero investment Women Business: महिलाएं बिना निवेश के घर में शुरू करें ये 3 बिजनेस होगी मोटी कमाई !

English Summary: New and Small Business ideas: start this unique business with less knowledge and less investment, it will earn good Published on: 06 July 2020, 10:54 AM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News