1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

कम पढ़े-लिखे लोग शुरू करें ये 3 बिजनेस, होगी अच्छी आमदनी

देश में कई ऐसे लोग होते हैं, जो कि किसी वजह से ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, इसलिए वह हमेशा अपने भविष्य को लेकर परेशान भी रहते हैं. अगर आप भी इनमें से एक है, तो परेशान होना एकदम छोड़ दें,

कंचन मौर्य
Bsuiness Idea
Bsuiness Idea

देश में कई ऐसे लोग होते हैं, जो कि किसी वजह से ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, इसलिए वह हमेशा अपने भविष्य को लेकर परेशान भी रहते हैं. अगर आप भी इनमें से एक है, तो परेशान होना एकदम छोड़ दें, 

क्योंकि ऐसा ज़रूरी नहीं है कि ज्यादा पढ़े-लिखे लोग ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आजकल बिजनेस के कई ऐसा आइडिया हैं, जो कि आपकी आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 बिजनेस आइडिया (Business Ideas)  बताने जा रहे हैं, जिनको कम पढ़े-लिखे लोग (Business Ideas for Illiterate Person) आसानी से शुरू कर सकते हैं. इससे आपका भविष्य एकदम पटरी पर आ जाएगा. इन बिजनेस से जमकर पैसा भी बरसेगा.

हेयर स्टाइलिंग का बिजनेस (Hair styling business)

अगर आप ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाएं है, तो हेयर स्टाइलिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. बता दें कि बालों को कई तरह से मोड़ने या गुथने को हेयर स्टाइलिंग कहा जाता है. इस स्टाइल को न सिर्फ बड़े–बड़े सेलेब्रिटी करवाना पसंद करते हैं, बल्कि आम आदमी भी बहुत नए-नए तरीके से अपने बालों को आकार देते हैं. इसके साथ ही शादी, पार्टी या कोई अन्य अवसर होता है, तो अक्सर सभी महिलाएं और पुरुष अपने बालों को सवारने का काफी शौक रखते हैं. अगर आपको यह कला आती है, तो आप हेयर स्टाइलिंग का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं. यह आपको काफी अच्छी कमाई देगा.  

गाड़ी धुलाई सेंटर का बिजनेस (Vehicle Washing Center Business)

आपकी गाड़ी नई हो या पुरानी, उसकी धुलाई कराना ज़रूरी होता है. यह एक बेहतर बिजनेस आइडिया है. अक्सर लोगों के पास इतना समय नहीं होता है कि वह मोटरसाइकिल, कार, बस, ट्रक समेत अन्य गाड़ियों की सफाई कर पाएं. ऐसे में लोग अपनी गाड़ी को धुलवाने के लिए गाड़ी धुलाई सेंटर पर भेजते हैं. यहां गाड़ियों को सर्विस दी जाती है. अगर आप इसकी अच्छी समझ रखते हैं, तो यह बिजनेस बहुच अच्छी कमाई देगा. खास बात है कि इसके लिए आपको किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता भी नहीं है. बस इस बिजनेस के लिए कुछ पूंजी की आवश्कयता होगी, जिससे आप धुलाई सेंटर खोल सकते हैं. यह बिजनेस आपको हर महीने 15 से 20 हजार रुपए तक का मुनाफ़ा देगा.

चाय स्टाल का बिजनेस (Tea stall business)

चाय एक ऐसा प्रसिद्ध पेय पदार्थ हैं, जिसको अधिकतर लोगो पीना पसंद करते हैं. कई लोग लोगो तो सुबह से लेकर शाम तक कई बार चाय पीना पसंद करते हैं. फिर वह चाय घर की हो फिर बाहर की. मगर  बाहर चाय पीने वाले लोगों की संख्या ज्यादो हाती है. ऐसे में आप टी-स्टॉल लगा सकते हैं. इस बिजनेस में ज्यादा पढ़े-लिखे होने की ज़रूरत भी नहीं होती है. आप चाय का स्टाल किसी कार्यलय या बाजार में लगा सकते हैं. इससे आपको रोजाना 5 से 6 हजार रुपए तक की कमाई हो सकती है.

उपयुक्त बिजनेस को आप कम पूंजी में आसानी से शुरू कर सकते हैं. अगर आप में से कोई कम पढ़ा-लिखा है, तो बिना देर किए इन बिजनेस को खोलकर अपना करियर आगे बढ़ाएं और जबरदस्त पैसा कमाएं.

English Summary: Small business ideas, these 3 businesses start less educated people, will be good profit Published on: 06 July 2020, 04:40 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News