आज के समय में हर व्यक्ति एक ऐसा बिजनेस करना चाहता है, जिससे उसे जीवनभर अच्छा मुनाफ़ा मिलता रहे. मगर कई बार आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से बिजनेस शुरू नहीं हो पाता है. यही कारण है कि आज हम अपने इस लेख में 2 ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Ideas) की बात करेंगे, जिन्हें बिना निवेश (Without Investment Business Ideas) के शुरू किया जा सकता है, लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि इन बिजनेस के लिए अच्छी स्किल की ज़रूरत होती है. आइए आपको इन 2 बिजनेस आइडिया (Business Ideas) के बारे में बताते हैं.
पर्सनल शॉपर बिजनेस (Personal Shopper Business)
इस बिजनेस का सीधा मतलब यह है कि जो आपको शॉपिंग करने में किसी तरह की मदद करना होगा. हालांकि, व्यक्ति को पर्सनल शॉपर की ज़रूरत तभी पड़ती है, जब उसे किसी सेकंड हैंड बाइक या फिर कार की खरीदारी करनी होती है.
पर्सनल शॉपर बिजनेस के लिए योग्यता (Qualification for Personal Shopper Business)
-
सामान खरीदने की अच्छी समझ होनी चाहिए.
-
सामान की अच्छी तरह परख सकें.
-
इसके साथ ही आपको आस-पास के इलाके में सेकेंड हैंड गाड़ी समेत अन्य सामान की जानकारी होना चाहिए.
पर्सनल शॉपर बिजनेस से कमाई (Earnings from Personal Shopper Business)
इस बिजनेस की कमाई स्टोर पर निर्भर करता है. जहां से वो अपने क्लाइंट को पर्सनल शॉपर के रूप में सामान खरीदने में मदद कर सकें. बता दें कि इस तरह के स्टोर व्यक्ति को टोटल सेल पर 25% का कमिशन भी देते हैं.
हाउस सिटिंग बिजनेस (House Sitting Business)
इस बिजनेस में घरों की देखरेख करना होता है. यानी जब कोई व्यक्ति किसी काम से घर छोड़कर कहीं बाहर जाता है, तो उन्हें हाउस सीटर की ज़रूरत पड़ती है. ऐसे में आप हाउस सीटर बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. इस बिजनेस में हर एक घंटे या फिर हर एक दिन के मुताबिक पैसा लिया जाता है.
हाउस सिटिंग बिजनेस के लिए योग्यता (Qualification for House Sitting Business)
-
घर के देखरेख करने की समझ होनी चाहिए.
-
घर से संबंधित काम करने की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
हाउस सिटिंग बिजनेस से कमाई (Earning from House Sitting Business)
आप हाउस सीटर बिजनेस में एक व्यक्ति से हर एक घंटे के 300 से 600 रुपए की डिमांड कर सकते हैं.
Share your comments