1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

गोबर के 20 बिजनेस आइडिया जो कम समय में देंगे भारी मुनाफा, सरकार भी करेगी मदद

Gobar Business: गोबर से बनी चीजों (Cow dung Products) की डिमांड बाजारों में बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है. ऐसे में आज हम आपके लिए गोबर से बनी चीजों के 20 बिजनेस लेकर आए हैं...

मनीशा शर्मा

Cow Dung Business Ideas: वर्तमान समय में हर कोई चाहता है कि वह खुद का काम, बिजनेस या फिर कारोबार करें, लेकिन कम निवेश (Low Investment Business) होने की वजह से ज्यादातर लोग शुरू नहीं कर पाते हैं और वहीं छोटी मोटी जॉब करके कम सैलरी में काम करते रहते हैं, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम अपने इस लेख में ऐसे बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं, जो आपको कम समय में ही मोटा मुनाफा (Most Profitable Business Ideas) देंगे.

अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या बिजनेस है, तो आपको बता दें वो बिजनेस है गोबर से बनी चीजों का. हैरान होने की बात नहीं है. वर्तमान समय में गोबर के उत्पाद काफी ज्यादा हिट हो रहे हैं और लोग भी विदेशी से ज्यादा स्वदेशी चीजों (Swadeshi Business Ideas) को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसके लिए सरकार द्वारा भी आर्थिक मदद की जा रही है. तो आज हम अपने इस लेख में गोबर से बने ऐसे 20 बिजनेस आइडियाज (Top 20 Business Ideas) लेकर आए हैं, जो आपको कम निवेश और कम समय में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा (Profitable Business Ideas) देंगे. तो आइये जानते इनके बारे में... 

गोबर सम्बंधित बिजनेस आइडियाज (Cow dung business ideas)

  1. गोबर की अगरबत्ती का बिजनेस

  2. गोबर की लकड़ी का बिजनेस

  3. गोबर के उपलों  का बिजनेस

  4. गोबर से बने आभूषणों का बिजनेस

  5. गोबर से बने दिये का बिजनेस

  6. गोबर की खाद का बिजनेस

  7. गोबर से बनी राखी का बिजनेस

8. गोबर से बने कागज का बिजनेस

9. गोबर से गत्ते का बिजनेस

10. गोबर से बने बैग का बिजनेस

11. गोबर से बने मास्क का बिजनेस 

12. गोबर से बना पेंट का बिजनेस

13. गोबर से बनी ईंट का बिजनेस

14 गोबर से बने सीमेंट का बिजनेस

15. गोबर से बने वेजिटेबल डाई का बिजनेस

16. गोबर से बने साबुन का बिजनेस

17. गोबर गैस प्लांट का बिजनेस

18.गोबर से बनी मच्छर कोइल का बिजनेस

19. गोबर से बनी मूर्तियाँ का बिजनेस

20. गोबर की राख का बिजनेस 

English Summary: Cow Dung 20 Business Ideas that will give less investment and huge profits in less time, the government will also help Published on: 16 July 2022, 04:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News