1. Home
  2. विविध

पीला नहीं यहां 'सफेद आम' है प्रसिद्ध, नाम व स्वाद भी पूरा अलग, जानें और भी खास बात

पीला व हरा आम से आप अच्छी तरह से परिचित हैं. लेकिन क्या आपने कभी उजला आम के बारे में सुना है. अगर नहीं, तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानें.

मुकुल कुमार
यहां पाया जाता है सफेद आम
यहां पाया जाता है सफेद आम

जब भी आम की बात होती है तो हमारे मुंह में पानी आने लगता है. क्योंकि यह अंग-अंग में एक तरह से मिठास भर देता है. हमारे देश में कई किस्मों के आम का उत्पादन होता है. जिनमें दशहरी, तोतापुरी, मालदा, लंगड़ा, हापुस, चौसा आदि शामिल हैं. इन सभी आमों में खास बात यही होती है कि खाने में यह बेहद मीठा व दिखने में अंदर से पीला होते हैं. लेकिन आपने कभी सफेद आम के बारे में सुना है. अगर नहीं, तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही, हम यह भी बताएंगे कि यह कहां पाया जाता है.

यहां मिलता है सफेद आम

दुनिया में पीला के अलावा सफेद आम भी मिलता है. जिसे 'वानी' नाम दिया गया है. मीडिया रेपोर्ट्स की मानें तो यह सफेद आम केवल बाली में मिलता है. देखने में यह भी बाकी सभी साधारण आम की तरह ही होता है लेकिन अंदर से रंग बिल्कुल अलग होता है. बाहर से यह हरा व अंदर से पूरा सफेद दिखता है. वहीं, सफेद आम खाने में भी बेहद स्वादिष्ट होता है. पीले आम की तरह यह भी खाने में मीठा होता है. हालांकि, भारत में अभी तक इस तरह का आम नहीं आया है. अगर किसी तरह से यह भारत के बाजारों में बिकने भी लगता है तो लोग इसे खूब पसंद करेंगे.

यह भी पढ़ें- क्या है दशहरी आम का इतिहास, आप भी जान कर हो जायेंगें हैरान 

ऐसा है इस आम का टेस्ट

वैसे तो भारत में ज्यादा लोगों ने इस आम को टेस्ट नहीं किया है. जिन लोगों ने इसे खाया है, उनका कहना है कि ये मीठा तो होता है लेकिन इसमें जरा सा स्मोकी टूथपेस्ट का स्वाद भी झलकता है. वहीं, कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि इसे खाने के बाद उन्हें थोड़ा बहुत अल्कोहल का भी स्वाद मिलता है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका पता तो इस आम को खाने के बाद ही चल पाएगा.

इस सफेद आम को लोग बाली में Mangifera caesia Jack भी कहते हैं. वहां के घर-घर में यह फल आसानी से देखने को मिल जाएगा. हालांकि, बाहर देशों से बाली जाने वाले लोग इसे व्हाइट आम ही बुलाते हैं. यह आम बाली में काफी प्रचलित होने के साथ किफायती भी है.

English Summary: World most unique white mango found here know details Published on: 04 June 2023, 05:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News