1. Home
  2. विविध

International Friendship Day 2021; अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस क्यों मनाया जाता है?

दुनिया में दोस्ती का रिश्ता सबसे अनमोल माना जाता है. यह भले ही खून का रिश्ता न हो, मगर दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है, जिसे दिल से निभाया जाता है. यह वो एहसास है जिसमें इन्सान खुद को कभी अकेला महसूस नही करता. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता हैं, जिसे जन्म से लेकर मृत्यु तक निभाया जाता है.

स्वाति राव
friendship-story
friendship-story

दुनिया में दोस्ती का रिश्ता सबसे अनमोल माना जाता है. यह भले ही खून का रिश्ता न हो, मगर दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है, जिसे दिल से निभाया जाता है. यह वो एहसास है जिसमें इन्सान खुद को कभी अकेला महसूस नही करता. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता हैं, जिसे जन्म से लेकर मृत्यु  तक निभाया जाता है.

दोस्ती ही दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है, क्योंकि दोस्त जिंदगी को खुशनुमा बनाने के साथ-साथ हमारी जिंदगी के सुख और दुःख के साथी भी होते हैं. इस दुनिया में माँ – बाप के अलावा दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें हमें अपनेपन का एहसास होता है. ऐसे में आइये इस लेख में हम आपको बताते हैं कि अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस को कब और क्यों मनाया जाता है.....

भारत में अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस कब मनाया जाता है?

भारत में अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस हर वर्ष के अगस्त माह के पहले रविवार को मनाया जाता है. इस बार यानि वर्ष 2021 में भारत में अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस 1 अगस्त, 2021 को मनाया जायेगा.

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस क्यों मनाया जाता है? (Why is International Friendship Day celebrated?)

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी. बता दें कि अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था. जिसकी याद और गम में उसके एक दोस्त ने सुसाइड कर लिया था. तभी से उस दिन को सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. तब से इस दिवस को मनाने का प्रचलन चला आ रहा है. हर वर्ष दोस्ती के भाव को जिन्दा रखने के लिए एवं दोस्ती के पलों को यादगार बनाने के लिए अंतराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस कैसे मनाया जाता है?

इस दिन दोस्ती को यादगार बनाने के लिए दोस्त अपने साथियों के साथ बाहर घूमने जाते हैं. स्वादिष्ट  खाना खाते हैं. एक दुसरे को उनकी पसंद का उपहार देते हैं. इस खास दिन पर एक-दूसरे को रंगीन दोस्ती के बैंड या रिबन और फूल देकर इस दिन को मनाते हैं. सोशल मीडिया पर एक साथ फोटो लेकर शेयर कर बड़ी ही धूमधाम से दोस्ती-यारी के इस दिन को खास तरीके से मानते हैं. सोशल मीडिया आने के बाद मित्रता दिवस और अधिक लोकप्रिय बन गया है.

English Summary: Why is International Friendship Day celebrated? Published on: 30 July 2021, 03:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News