आजकल कई लोग बवासीर यानी पाइल्स की बीमारी से परेशान हैं. यह दो तरह की होती हैं, एक खूनी बवासीर और दूसरी मस्से वाली बवासीर. इस बीमारी के दौरान मलाशय के आस-पास मस्से, नसों में सूजन, जलन, असहनीय दर्द और यूरिन से खून आता है. इससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अक्सर लोग इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए कई तरह की दवाइयाम या ऑपरेशन का कराते हैं, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो कि इस बीमारी का रामबाण इलाज कर सकते हैं.
हरड़ पाउडर (Harad Powder)
इस पाउडर को गुनगुने पानी के साथ पीना चाहिए. इससे कुछ समय में ही बवासीर की समस्या सही हो जाती है.
काली मिर्च (Black Pepper)
काली मिर्च और जीरा पाउडर को आधा चम्मच शहद में मिलाकर खाने से पाइल्स की समस्या दूर हो जाती है.
बड़ी इलायची (Cardamom)
बवासीर के इलाज के लए इलायची बहुत कारगार साबित होती है. इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले बड़ी इलायची को तवे पर रख दें और अच्छी तरह भून लें. जब यह ठंडी हो जाए, तो इनको पीस लें. इसका चूर्ण का रोजाना खाली पेट सेवन करने से बवासीर की समस्या दूर हो जाती है.
किशमिश (Raisins)
रात में लगभग 100 ग्राम किशमिश को पानी में भिगोकर रख दें. अब सुबह इन किशमिश को पानी में मसलकर पी लें. इसका रोजाना सेवन करने से बवासीर की समस्या सही हो जाती है.
जामुन की गुठली (Blacberry kernels)
इस बीमारी में जामुन की गुठली बहुत मददगार साबित होती है. सबसे पहले जामुन की गुठली को सुखाकर पीस लेना चाहिए. इसके बाद रोजाना हल्के गर्म पानी या छाछ में पिसे हुए जामुन पाउडर को मिलाकर पीना चाहिए. इससे खूनी बवासीर में जल्दी राहत मिलती है.
आंवला पाउडर (Amla Powder)
इस पाउडर को पानी के साथ मिलाकर रात भर के लिए रख दें. इसके बाद सुबह चिरचिटा की जड़ और मिश्री मिलाकर पीएं. इससे पाइल्स की बीमारी जल्द खत्म हो जाती है.
इन बातों का रखें खास ख्याल (Take special care of these things)
-
इस बीमारी में नहाते समय गर्म पानी का उपयोग करें.
-
हमेशा बैठ कर ही नहाएं.
-
बवासीर वाली जगहें को कॉटन के कपड़े से अच्छी तरह साफ करते रहें.
-
अगर सूजन और दर्द हो, तो आइस पैक से कुछ देर के लए सिकाई कर लें.
-
अगर मस्सों पर हो, तो पैट्रोलियम जैली को लगाएं.
-
इस बीमारी में हमेशा कॉटन अंडरवियर ही पहनें.
-
रोजाना कम से कम 6 से 8 गिलास पानी पीएं. इससे बवासीर में होने वाले दर्द से राहत मिलती है.
-
इस बीमारी में ज्यादा से ज्यादा आराम की ज़रूरत होती है.
Share your comments