1. Home
  2. विविध

Baisakhi 2022: बैसाखी से पकने लगती हैं रबी फसलें, किसान बहुत धूमधाम से मनाते हैं ये त्योहार

किसानों के लिए बैसाखी का त्योहार बहुत ही मान्यता रखता हैं. देश के किसान इस त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं. इस त्योहार को मौसम में बदलाव का प्रतीक भी कहा जाता है.

लोकेश निरवाल
Baisakhi 2022
Baisakhi 2022

हिंदू धर्म में बैसाखी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. बैसाखी को फसल का त्यौहार और नया वसंत (Baisakhi harvest festival and new spring) का प्रतीक भी माना जाता है. यह भी कहा जाता है, कि बैसाखी के दिन से ही गर्मी शुरू हो जाती है. जिसके कारण रबी की फसल (Rabi crop) पक जाती है, इसलिए देश के किसान बैसाखी के त्योहार को बहुत ही उत्साह के साथ मनाते हैं.

 हरियाणा और पंजाब के किसानों के लिए यह त्योहार बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस दिन को फसल के लिए मौसम का कुदरती बदलाव के रूप में भी माना जाता है. जैसे कि आप जानते हैं कि अप्रैल के महीने में सर्दी पूरी तरह से खत्म होकर गर्मी का प्रकोप (Heat stroke) शुरू हो जाता है, इसी कारण से बैसाखी को मौसम में बदलाव का प्रतीक भी माना जाता है.

बैसाखी 2022 की तिथि  (Baisakhi 2022 date)

हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल बैसाख 13 अप्रैल से 14 अप्रैल में बनाया जाता है. ठीक इसी प्रकार से इस साल यानी साल 2022 में भी बैसाख 14 अप्रैल दिन गुरुवार को मनाई जाएगी.

क्यों मनाई जाती है बैसाखी ? (Why is Baisakhi celebrated?)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शास्त्रों में बैसाखी को लेकर कई ऐतिहासिक कहानियां मौजूद हैं. उन्हीं में से सबसे लोकप्रिय कहानी यह है, कि बैसाखी के त्योहार को इसलिए मनाया जाता हैं, क्योंकि सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर जी के शहादत के साथ बैसाखी का त्यौहार (festival of baisakhi) शुरू हुआ था. तब से लेकर आज तक इसे मनाया जा रहा है.

ऐसे मनाएं बैसाखी का त्योहार (Celebrate Baisakhi like this)

  • बैसाखी के त्यौहार को ज्यादातर गुरूद्वारे में मनाया जाता है, जिसमें लोग एक साथ मिलकर भांगड़ा और गिद्दा आदि नृत्य करते हैं.
  • इस दिन लोग सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके गुरूद्वारे जाकर मत्था टेकते हैं.
  • गुरूद्वारे में इस दिन गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्थान को शुद्ध किया जाता है.
  • इसके बाद पवित्र ग्रंथ को पढ़ते हैं.
  • बैसाखीके शुभ दिन भक्तों के लिए गुरुद्वारे में अमृत तैयार किया जाता है. यह अमृत सभी भक्तों को एक कतार में खड़े कर अमृत 5 बार ग्रहण करवाया जाता है.
  • अंत में इस दिन श्रद्धालु गुरुद्वारे में लंगर ग्रहण करते हैं.
English Summary: tory behind Baisakhi, know why Baisakhi is celebrated? Published on: 02 April 2022, 05:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News