1. Home
  2. ख़बरें

किसान के बेटे ने रचा इतिहास, विदेश में जीता गोल्ड मेडल, आनंद महिंद्रा ने भी की तारीफ

अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित एसईसी ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैंपियनशिप 2024 में हरियाणा के किसान के बेटे परवेज खान ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. यह पदक जीतकर परवेज पहले भारतीय एथलीट बन गए है.

लोकेश निरवाल
परवेज खान ने जीता गोल्ड मेडल
परवेज खान ने जीता गोल्ड मेडल

हरियाणा के नूंह जिले के तावडू उपमंडल के गांव चाहल्का के रहने वाले किसान के बेटे परवेज खान ने शनिवार को राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर एक इतिहास रच दिया है. बता दें कि अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित एसईसी ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैंपियनशिप 2024 में परवेज ने 1500 मीटर और 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है.

इसके बाद रविवार के दिन परवेज ने प्रतियोगिता में 1500 मीटर स्पर्धा में गोल्ड और 800 मीटर में कांस्य पदक जीतकर परवेज पहले भारतीय एथलीट बन चुके हैं, जिसने यह मुकाम हासिल किया है.

किसान के बेटे है परवेज खान

एसईसी ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैंपियनशिप 2024  में पहला स्थान पाने वाले पवेरज खान एक किसान के बेटे हैं. इनके पिता हरियाणा में खेती करते हैं. परवेज खान भारतीय नेवी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. परवेज 13 साल की उम्र में ही अपनी पहचान बनाने के लिए अपना घर बार छोड़कर दिल्ली चले आए थे. इससे पहले भी परवेज खान कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. यह साल 2021-22 में नेशनल चैंपियन भी रह चुके हैं.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने की तारीफ

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर परवेज की रफ्तार की सराहना की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि दौड़ स्पर्धा में प्रथम आकर परवेज खान ने ओलंपिक में जगह बनाने की राह आसान कर ली है. वही, परवेज के पिता नफीस अहमद का कहना है कि "30 जून से पहले 1500 मीटर एथलीट खिलाड़ियों की रैंकिंग निकाली जाएगी, जिसके बाद टॉप 2 खिलाड़ियों को ओलंपिक में जाने का मौका मिलेगा."

परवेज का सपना ओलंपिक है जीतना

परवेज ने मीडिया को बताया कि "ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना है, लेकिन आप जानते हैं कि तीन मिनट 33 सेकेंड में क्वालिफाई करना आसान नहीं है और ये काफी मुश्किल है। मैं हर दिन काफी मेहनत कर रहा हूं."

English Summary: Farmer son Parvej Khan won gold medal SEC Track and Field Outdoor Championships 2024 Indian athlete Published on: 16 May 2024, 12:08 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News