1. Home
  2. विविध

Aadhar Card Types: एक नहीं बल्कि कई प्रकार का होता है आधार कार्ड, यहां जानिए पूरी डिटेल

आधार कार्ड हम भारतीयों की पहचान के साथ दीनचर्या का हिस्सा बन गया है. बैंक संबंधित कार्य, नौकरी, व्यापार से लेकर हर जगह आधार कार्ड ही हमारी पहचान बनकर सामने आता है. मगर क्या आप जानते हैं कि आधार केवल एक ही प्रकार का नहीं होता, बल्कि इसके अनेक प्रकार होते हैं...

निशा थापा

आधार कार्ड एक वैध प्रमाण के रूप में कार्य करता है और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है. फिर चाहे वो कोरोना के टीकाकरण से लेकर कानूनी कार्य करवाने तक आधार कार्ड अनिवार्य दस्तावेज बनकर सामने आया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मूल आधार कार्ड के अलावा विभिन्न 3 प्रकार के आधार कार्ड होते हैं, जिनका हम सामान्य रूप से उपयोग करते हैं.

aadhar card
aadhar card

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों की सुविधा के लिए समय-समय पर आधार के विभिन्न प्रकार को पेश किया है. आज हम बताएंगे कि मूल आधार कार्ड के अलावा और कौन से आधार कार्ड के प्रकार है. 

आधार कार्ड: जारी करने की तारीख और प्रिंट तिथि व क्यूआर कोड के साथ पेपर-आधारित लैमिनेटेड पत्र है. यदि आधार कार्ड खो जाता है या नष्ट हो जाता है, तो आधार धारक  50 रुपए में फिर से यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट से इसका प्रिंट करवा सकते हैं.

E-Aadhar Card
E-Aadhar Card

ई-आधार: यह आधार का डिजिटल रुप भी माना जाता है. इसे UIDAI द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित किया जाता है. इस आधार में भी जारी तिथि व डाउनलोड तिथि शामिल होती है. इसके साथ में QR कोड होता है. ई-आधार पूरी तरह से पासवर्ड से सुरक्षित होता है. धारक आसानी से अपने पंजीकृत (registered) मोबाइल नंबर के माध्यम से यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा ई-आधार या मास्कड ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं. मास्कड ई-आधार आधार संख्या के केवल अंतिम 4 अंक प्रदर्शित करता है.

एमआधार ऐप: एमआधार ऐप UIDAI द्वारा विकसित एक आधिकारिक मोबाइल ऐप है, जिसे मोबाइल डिवाइस पर इंस्टॉल किया जा सकता है. एमआधार ऐप आधार धारक के मोबाइल डिवाइस पर डाउनलोड करने के लिए Google play store/iOS पर उपलब्ध है. यह आधार संख्या धारकों को सीआईडीआर के साथ पंजीकृत अपने आधार विवरण ले जाने के लिए एक इंटरफ़ेस प्रदान करता है, जिसमें जनसांख्यिकीय जानकारी और तस्वीर के साथ आधार संख्या शामिल है. इसमें ऑफलाइन सत्यापन के लिए आधार सुरक्षित क्यूआर कोड है. ई-आधार की तरह, एमआधार भी प्रत्येक आधार नामांकन या अपडेट के साथ स्वचालित रूप से उत्पन्न होता है. इसे मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : Aadhaar FaceRD App: इस ऐप से आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन करना हुआ आसान, जानें कैसे होगा इस्तेमाल?

mAadhar Card
mAadhar Card
Aadhar PVC Card
Aadhar PVC Card

आधार पीवीसी कार्ड: आधार पीवीसी कार्ड यूआईडीएआई द्वारा पेश किया गया आधार का सबसे नया रूप है. ले जाने में आसान और टिकाऊ होने के अलावा, पीवीसी-आधारित आधार कार्ड में डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित आधार सुरक्षित क्यूआर कोड है, जिसमें फोटोग्राफ और जनसांख्यिकीय विवरण और कई सुरक्षा विशेषताएं हैं. इसे uidai.gov.in या Resident.uidai.gov.in के माध्यम से आधार संख्या, वर्चुअल आईडी या नामांकन आईडी का उपयोग करके तय शुल्क के साथ आर्डर किया जा सकता है. जिसके बाद पोस्ट ऑफिस के माध्यम से यह धारकों के पते पर भेजा जाता है.

English Summary: there are many types of aadhar card, know the types Published on: 16 August 2022, 05:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News