1. Home
  2. ख़बरें

Aadhar Card Latest Update: आधार पीवीसी सेवा हुई शुरू, जानें किस तरह से करें ऑर्डर?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने सुरक्षा कारणों की वजह से आधार कार्डधारकों (Aadhaar Card Holders) को खुले बाजार में आधार पीवीसी (PVC) कॉपी निकालने से मना करते हुए हाल ही में सुरक्षित आधार पीवीसी कार्ड (PVC Card) लॉन्च किये हैं. इन्हें एजेंसी द्वारा ही कार्डधारकों (Card Holders) के पते पर भेजा जाएगा.

मनीशा शर्मा
aadhar card
आधार पीवीसी यूआईडीएआई (Aadhaar PVC UIDAI) द्वारा लॉन्च किया गया एक नया रूप

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने सुरक्षा कारणों की वजह से आधार कार्डधारकों (Aadhaar Card Holders) को खुले बाजार में आधार पीवीसी (PVC) कॉपी निकालने से मना करते हुए हाल ही में सुरक्षित आधार पीवीसी कार्ड (PVC Card) लॉन्च किये हैं. इन्हें एजेंसी द्वारा ही कार्डधारकों (Card Holders)  के पते पर भेजा जाएगा.

UIDAI से आधार पीवीसी क्यों है जरूरी (Why is Aadhaar PVC from UIDAI necessary?)

यह आधार कार्ड के अलावा पत्र के रूप में, एमआधार (M-Aadhaar Card) और ई-आधार (E-Aadhaar Card), आधार पीवीसी यूआईडीएआई (Aadhaar PVC UIDAI) द्वारा लॉन्च किया गया एक नया रूप है.

क्या खास है इस कार्ड में (What's special about this card

हालांकि, खुले बाजार से पीवीसी (PVC) की फोटोकॉपी प्राप्त करने पर वे सुरक्षा विशेषताएं नहीं होंगी, जो यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा जारी कार्ड गारंटी देगा, क्योंकि इस कार्ड में एक ऐसा सुरक्षित क्यूआर कोड (QR Code) होता है, जो कई तरह की सुरक्षा सुविधाओं के साथ जनसांख्यिकीय विवरण और फोटोग्राफ के साथ डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होता

ऐसे करें अपना पीवीसी आधार कार्ड प्राप्त (How to get your PVC Aadhar Card)

चरण 1: यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

चरण 2: माई आधार सेक्शन से ' आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर करें

चरण 3: अपना 12-अंकीय आधार कार्ड नंबर, अपनी 16-अंकीय वर्चुअल आईडी, या अपनी 28-अंकीय ईआईडी टाइप करें

यह खबर भी पढ़ें : Aadhar Card Franchise: शुरू करें Aadhar Card की फ्रेंचाइजी, जानें लाइसेंस के लिए अप्लाई करने का तरीका

चरण 4: जानकारी को दोबारा जांचने के लिए ओटीपी सत्यापन तकनीक (OTP verification technique ) का उपयोग करें

चरण 5: अपने आधार पीवीसी कार्ड के पूर्वावलोकन की जांच करें.

चरण 6: ऑर्डर पूरा करने के लिए 50 रुपये का भुगतान करें.

English Summary: Aadhaar Card Latest Update: Aadhaar PVC service started, know how to order? Published on: 25 January 2022, 04:35 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News