1. Home
  2. विविध

1 Rupee Coin: 1 रुपए के पुराने सिक्के के बदले मिलेंगे 3.75 लाख रुपए, जानें इसकी खासियत और बेचने का तरीका

अगर आप के पास भी यह पुराने जमाने के सिक्के रखे हैं, तो आप मिनटों में घर बैठे लखपति बन सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस लेख में कि कैसे आप किस सिक्के से अच्छी कमाई कर सकते हैं...

लोकेश निरवाल
1 रुपए का पुराना सिक्का
1 रुपए का पुराना सिक्का

आज के समय में लोगों को पुराने सिक्के जमा करने का बहुत शौक होता है. आपकी जानकारी के लिए बात दे कि जैसे-जैसे समय तेजी से आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पुराने सिक्कों की कीमत भी अधिक बढ़ती जा रही है.

अगर आपके पास भी पुराने सिक्के (old coins) मौजूद हैं, तो आप भी इसे बाजार में बेचकर मिनटों में लखपति बन सकते हैं. बाजार में इन पुराने सिक्कों के दाम उच्च होते हैं. तो आइए आज हम अपने इस लेख में आपको ऐसे पुराने सिक्के के बारे में बताते हैं, जिसकी कीमत बाजार में 3.75 लाख रुपए तक है.

एक रुपये का पुराना सिक्का (One Rupee Old Coins)

पुराने जमाने का एक रुपए का सिक्का आपको 3.75 लाख रुपए तक दिला सकता है. यह पुराना सिक्का 1942 में जारी किया गया था. इस सिक्के में ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज छठे किंग (British Emperor George VI King) की तस्वीर छपी है. बता दे कि कुछ इसी तरह का सिक्का कुछ महीने पहले करीब 10 लाख रुपए तक का नीलाम किया गया था. अब आप सोच रहे होंगे कि एक रुपए के पुराने सिक्के को कोई क्यों खरीदेगा. दरअसल इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें पुराने सिक्के रखने का शौक होता है. वहीं लोग इन्हें खरीदना पसंद करते हैं.

ऐसे बेचें अपने पुराने सिक्के (Sell ​​your old coins like this)

अगर आपके पास भी यह पुराने जमाने का पुराना सिक्का है, जिस पर अंग्रेजी और उर्दू में एक रुपये इंडिया 1972 लिखा और दूसरी और ​ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज षष्ठम (George VI King Emperor) की पुरानी तस्वीर छपी है, तो आप इसे सरलता से ऑनलाइन साइड ई कॉमर्स वेबसाइट OLX (https://www.olx.in/) पर सरलता से बेच सकते हैं. बता दें कि इस ऑनलाइन बाजार में इस सिक्के की कीमत लगभग 3.75 लाख रुपए तक रखी गई है. इस सिक्के को बेचने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म olx पर सेलर के तौर पर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप साइट के दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आगे की प्रक्रिया को पूरा करें. 

जैसे कि सिक्का बेचने के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट विज्ञापन पोस्ट, जिसमें आपको अपने सिक्के की एक फोटो खींचकर अपलोड करना होगा. इसके बाद आपके सिक्के का एक विज्ञापन तैयार किया जाएगा. जिसे ऑनलाइन बाजार में बेचा जाएगा. आपको इसके लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है, सेलर खुद आपको सिक्का खरीदने के लिए संपर्क करेगा. इसके बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार दाम को तय कर अपने सिक्के को बेच सकते हैं.

अन्य वेबसाइट पर भी बेचें सिक्के (Coins sold on other websites also)

ऑनलाइन बाजार में ऐसी कई साइट हैं, जो लोगों की जरूरत के हिसाब से पुराने सिक्के व नोटों को बेचती है. इन्हीं साइटों में से quicker, ebay, indian coin mill,Indiamart और CoinBazar  कुछ बेहतरीन साइट के नाम हैं, जो ऑनलाइन बाजार में सिक्के खरीदने के लिए बेहद लोकप्रिय है.

इन सब साइटों पर आपको अपना सिक्का बेचने के लिए सबसे पहले मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपको अपने सिक्के का विज्ञापन तैयार करना होगा और फिर क्या आप ऑनलाइन बाजार में अपने सिक्के को अच्छा दाम पर अपने हिसाब से बेच सकते हैं.

English Summary: 3.75 lakh rupees will be available in exchange for the old coin of 1 rupee Published on: 14 August 2022, 11:39 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News