1. Home
  2. विविध

SBI दे रहा घर खरीदने पर 2.67 लाख रुपए का डिस्काउंट

हर किसी का सपना होता है अपना घर खरीदने का पर आज की इस महंगाई भरी जिंदगी में दो वक्त की रोटी कमाना ही बहुत बड़ी चीज़ है.

मनीशा शर्मा

हर किसी का सपना होता है अपना घर खरीदने का पर आज की इस महंगाई भरी जिंदगी में दो वक्त की रोटी कमाना ही बहुत बड़ी चीज़ है. ऐसे में घर खरीदना तो असंभव ही लगता है. लेकिन इस असंभव काम को संभव बनाने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने साकार करने के लिए जबरदस्त योजना बनाई है. दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक पहली बार अपना घर खरीदने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान करेगा. यह सब्सिडी आपके द्वारा लिए होम लोन पर बनने वाली ब्याज दर पर दी जाती है.इसका मतलब यह है कि आपको आपके द्वारा लिए होम लोन पर बनने वाली ब्याज में से 2.67 लाख रुपए का भुगतान नहीं करना होगा. एसबीआई इस होम लोन की सालाना ब्याज दर 8.75  फीसदी है.

गौरतलब है कि इस योजना के अंतर्गत दायरा तय किए गये है. पहले 3 लाख रुपए तक कमाने वाले आर्थिक रूप से कमजोर तबके (EWS) और 6 लाख रुपए तक आय वाले और कम आमदनी वाले ग्रुप  (LIG) के लोगों को ध्यान में रखकर इस योजना को तैयार किया गया था. इस सब्सिडी के लिए बैंक ने दो नए स्लैब तैयार करने के बाद इस दायरे में अब 12 और 18 लाख रुपए तक कमाई करने वाले लोगों को भी जोड़ लिया है.ये सरकारी सब्सिडी 6.5 फीसदी के क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी केवल 6 लाख रुपए तक के लोन पर उपलब्ध है.

बता दे कि जो लोग 12 लाख रुपए तक की सालाना कमाई करते है. वे 9 लाख रुपए तक के लोन पर 4 फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे. इसी तरह जो लोग 18 लाख रुपए तक की सालाना कमाई करते है. वे 12 लाख रुपए तक के लोन पर 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा पाएंगे. इस रकम के अलावा लिया गया कोई भी लोन आम लोन की तरह होगा और उस पर लोन पर साधारण तरीके से ही आपको ब्याज देना होगा.

English Summary: sbi bank now paying a home buy a discount of 2.67 lakhs Published on: 16 April 2019, 03:27 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News