भारत में 26 जनवरी दिन को 72वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) मनाया जाएगा. हर साल गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है, क्योंकि 26 जनवरी साल 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था.
इस दिन स्कूलों में बड़े उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) मनाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) का उत्साह थोड़ा फीका पड़ने वाला है. मगर आप सभी लोग अभी से ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गणतंत्र दिवस 2021 की शुभकामनाएं देने के लिए गूगल पर कोट्स, स्टेटस आदि सर्च कर सकते हैं. इन्हें आप अपने व्हाट्सएप पर लगाकर गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Republic Day Wishes) दे सकते हैं.
आओ झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है.
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है.
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
कतरा कतरा दे दूंगा अपने वतन के लिए,
रात और दिन बॉर्डर पर पहरा दूंगा अपने वतन के लिए.
ये कुर्बानी है मेरी मेरे देश के लिए,
जरुरत आने पर अपनी जान भी दूंगा अपने वतन के लिए.
चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं.
ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.
वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये,
माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये.
यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना,
देश हैं कीमती, उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना.
बचपन का वो भी एक दौर था,
गणतंत्र में भी ख़ुशी का शौर था.
ना जाने क्यूँ मैं इतना बड़ा हो गया,
इंसानियत में मज़हबी बैर हो गया.
(उपयुक्त लेख में सभी संदेश Media Source से लिए गए हैं.)
Share your comments