1. Home
  2. विविध

Money Tree: घर के मुख्य द्वार पर लगाएं ये पौधा, होगी धन-दौलत की वर्षा

हर व्यक्ति को अपने जीवन में सुख, समृद्धि, धन-दौलत चाहिए होती है. इसमें कोई दो-राय नहीं है कि यह मेहतन और कर्मों से प्राप्त होता है. हालांकि, कई लोग काफी प्रयास करते हैं, लेकिन फिर भी उनके जीवन में आर्थिक तंगी और कर्ज लेने की स्थिति बनी रहती है.

कंचन मौर्य
Jade Plant For Money
Jade Plant For Money

हर व्यक्ति को अपने जीवन में सुख, समृद्धि, धन-दौलत चाहिए होती है. इसमें कोई दो-राय नहीं है कि यह मेहतन और कर्मों से प्राप्त होता है. हालांकि, कई लोग काफी प्रयास करते हैं, लेकिन फिर भी उनके जीवन में आर्थिक तंगी और कर्ज लेने की स्थिति बनी रहती है.

ऐसे में वास्तुशास्त्र और फेंगशुई में आर्थिक तंगी, कर्ज से मुक्ति, सुख, समृद्धि में वृद्धि के लिए कुछ खास उपाय बताए गए हैं, जो शायद आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. बता दें कि फेंगशुई में जेड प्लांट या क्रासुला ओवाटा के पौधे के बारे में बताया गया है. इसे एक तरह से मनी ट्री (Money Tree) कहा जाता है, आइए आपको इस पौधे के बारे में जानकारी देते हैं.

क्या है जेड प्लांट (Jade Plant For Money)

इस ट्री को समृद्धि, सफलता और सौभाग्य का प्रतीक कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस पौधे को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसकी मदद से भाग्य को बेहतर बनाया जा सकता है. कहा जाता है कि जेड प्लांट (Jade Plant) धन को चुंबक की तरह अपनी ओर आकर्षित करना है, इसलिए यह एक प्रकार का सौभाग्यशाली पौधा है. इस पौधे को लगाने से वित्तीय स्थिति भी बेहतर होती है.

कहां लगाएं जेड प्लांट (Jade Plant For Money)

इस पौधे को घर के मुख्य द्वार के पास रखा जाता है. इसके बारे में एक कहावत कही गई है कि जेड ऐट द डोर, पूअर न मोर. यानी जो लोग इसे घर के मुख्य द्वार पर रखते हैं, वे आर्थिक तंगी से दूर हो जाते हैं. इस प्लांट की पत्तियां अंडाकार, मांसल और हरे रंग की होती हैं, जो कि प्रगति का प्रतीक है. इसकी पत्तियां छोटे सिक्कों की तरह दिखाई देती हैं. यह धन और समृद्धि को आकर्षित करती हैं.

जेड प्लांट की विशेषताएं (Jade Plant Features)

  • इस प्लांट को घर, दफ्तर, दुकान आदि के प्रवेश द्वार या दक्षिण-पूर्व हिस्से में लगा सकते हैं. इससे सफलता और समृद्धि मिलती है.

  • फेंगशुई में इस प्लांट को फ्रेंडशिप प्लांट, मनी ट्री, लकी प्लांट आदि नामों से जाना जाता है.

  • यह प्लांट घर के अंदर के वास्तु और फेंगशुई दोषों को दूर करता है.

  • इस प्लांट को कैश काउंटर पर भी रख सकते हैं.

  • इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने से धन संपत्ति में वृद्धि होती है.

  • पूर्व दिशा में रखने से सेहत अच्छी रहती है.

  • पश्चिम दिशा में रखना नए प्रोजेक्ट्स और बच्चों के लिए अच्छा माना जाता है.

  • ध्यान रहे कि जेड प्लांट को सोने वाले कमरे में न रखें, इससे नींद से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

(यह लेख सामान्य जानकारी के लिए है. इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही होगी.)

English Summary: Money comes from placing Jade's plant at the main entrance of the house Published on: 16 January 2021, 03:57 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News