अगर फल की कीमत 400 से 500 रुपए किलो तक पहुंच जाए, तो हमारे पैरों तले से जमीन घिसक जाती है. हमें लगता है कि मंहगाई कितनी बढ़ गई है. मगर जरा सोचिए कि अगर फलों की कीमत लाखों रुपए किलो तक पहुंच जाए, तो क्या होगा. आज हम आपको दुनिया के इतने ही कई मंहगे फलों की जानकारी देने वाले हैं, जिनकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे, जिन्हें इन फलों को खरीदने के बारे में आम आदमी सपने में भी नहीं सोच सकता है.
रूबी रोमन अंगूर
अंगूर की यह किस्म भी दुनिया के सबसे महंगे फलों में शामिल है. बता दें कि इस अंगूर का एक गुच्छा पिछले साल लगभग 7 लाख रुपए से अधिक में बिका था. इसकी कीमत की वजह से इसको 'अमीरों का फल' कहा जाता है.
तइयो नो तमागो
यह आम की एक ऐसी किस्म है, जो दुनिया के सबसे महंगे आम में शामिल है. इस फल को भी जापान के मियाजाकी प्रांत में उगाया जाता है. इस फल को देशभर में बेचा जाता है. बता दें कि आम की एक किलो की कीमत लगभग 3 लाख रुपए से भी अधिक होती है.
युबरी खरबूजा
यह दुनिया के सबसे महंगे फलों में शुमार है. इसको जापान में उगाया जाता है और वहीं यह फल बिकता भी है. इस फल का निर्यात बाहरी राज्यों में बहुत कम होता है. इस फल को सूरज की रोशनी से दूर ग्रीन हाउस में उगाया जाता है. इस एक फल की कीमत लगभग 20 लाख रुपए होती है.
चौकोर तरबूज
आपने शायद ही कभी चौकोर तरबूज के बारे में सुना होगा, लेकिन दुनिया में केवल गोल तरबूज नहीं होते हैं, चौकोर तरबूज भी उगाए जाते हैं. इन चौकोर तरबूज की खेती जापान में ही होती है. इस एक चौकोर तरबूज की कीमत लगभग 60 हजार रुपए होती है. इसका वजन लगभग 5 किलो का होता है. यह ऐसे इसलिए होते हैं, क्योंकि इन्हें एक चौकोर डिब्बे के अंदर ही उगाया जाता है.
पीले रंग का अनानास
पीले रंग का दिखने वाला अनानास दुनिया के सबसे महंगे फलों में शामिल है. यह फल इंग्लैंड के 'लॉस्ट गार्डेन्स ऑफ हेलिगन' में उगाया जाता है. इसको 'लॉस्ट गार्डेन्स ऑफ हेलिगन पाइनएप्पल्स' के नाम से भी जाना जाता है. इस फल को तैयार करने में लगभग 2 साल का समय लग जाता है. इस एक अनानास की कीमत लगभग 1 लाख रुपए होती है.
ये खबर भी पढ़ें: नोपल का जादुई पौधा बंजर जमीन को बनाएं खूबसूरत, उत्पादन पर टिकी है इस देश की अर्थव्यवस्था
Share your comments