1. Home
  2. विविध

Happy Mother's Day 2023: मदर्स डे के दिन अपनी मां को इन शुभ संदेशों के साथ करें विश

साल 2023 में मदर्स डे कब मनाया जायेगा? इस सवाल के साथ ही हम आपको ये भी बतायेंगे कि कैसे आप इस दिन अपनी मां को धन्यवाद कर सकते हैं.

अनामिका प्रीतम
Happy Mother's Day
Happy Mother's Day

हर साल मई के दूसरे रविवार को मडर्स दे मनाया जाता हैं. ऐसे में इस बार ये दिवस 14 मई को मनाया जायेगा. क्योंकि 14 मई इस महीने का दूसरा रविवार है. ये दिन मातृत्व का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है.

अगर इसके इतिहास पर नजर डालें तो इसकी स्थापना अन्ना जार्विस ने की थी. इन्होंने मां और मातृत्व के सम्मान में मडर्स डे मनाने की योजना बनाई. अगर बात पहले मदर्स डे कि करें तो इसे सबसे पहले 1914 के मई के दूसरे रविवार को अमेरिका में मनाया गया था. जिसके बाद से हर साल इसे मई के दूसरे रविवार को अमेरिका, भारत, न्यूजीलैंड, कनाडा सहित कई देशों में मनाया जाता है. वहीं कुछ देशों में इसे मार्च महीने में भी मनाया जाता है.

ये दिन एक ऐसा दिन होता है जिसमें बच्चे अपनी मां को स्पेशल फील कराते हैं. उन्हें तोहफे में उपहार और अच्छे-अच्छे संदेश देते हैं. हालांकि मां का ऋण कोई भी कभी नहीं चुका सकता है. लेकिन हम उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए उन्हें कुछ अच्छे संदेश भेज सकते हैं या फिर उस दिन अपनी मां को ये संदेश पढ़ कर सुना सकते हैं. इससे आपकी मां को अच्छा लगेगा. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ही मदर्स डे संदेश बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी मां तक पहुंचाकर उन्हें अच्छा फील करवा सकते हैं.

मडर्स दे के दिन अपनी मां को भेजे ये संदेश

आपने हमें बिना शर्त प्यार दिया है और इतने खूबसूरत परिवार के साथ हम सभी को समृद्ध किया है! हम आपको हमेशा इसी तरह प्यार करते रहेंगे, Happy Mother's Day 2023!

तुम बलवान हो, तुम शक्तिशाली हो, तुम प्रेम हो, और तुम सुख हो !! तुम मेरा जीवन पूरा करती हो और मेरी दुनिया को एक खूबसूरत जगह बनाती हो. हमारे बच्चे बहुत खुशकिस्मत हैं कि उन्हें ऐसी मल्टी टास्किंग और प्यार करने वाली मां मिली है. Happy Mother's Day 2023!

ये भी पढ़ें: MOTHERS DAY: जननी के चरणों में चारों धाम, देवताओं से पहले मां का नाम

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है - मुनव्वर राना
भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए जब मेरी चिंता बढ़े माँ सपने में आए- अख़्तर नज़्मी

जिंदगी की पहली ‪Teacher ‎मां,
जिंदगी की पहली ‪Friend मां,
‎जिंदगी देने वाली भी मां
Happy Mother's Day

हमारी तकदीर में एक भी गम न होता
अगर तकदीर लिखने का हक हमारी मां को दिया होता
Happy Mother's Day

English Summary: Happy Mother's Day 2023: Mother's Day is being celebrated on this day, wish your mother with these auspicious messages Published on: 12 May 2023, 11:58 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News